एक्टर सलमान खान को फिर मिली धमकी, इस बार दूसरा गैंग
Salman Khan: सलमान खान को दूसरी बार दिए गए धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपी धाकड़ राम बिश्नोई पर राजस्थान में आर्म्स एक्ट के तहत 6 महीने पहले एक मामला दर्ज हुआ था।
ADVERTISEMENT
Salman Khan: सलमान खान को दूसरी बार दिए गए धमकी के मामले में गिरफ्तार आरोपी धाकड़ राम बिश्नोई पर राजस्थान में आर्म्स एक्ट के तहत 6 महीने पहले एक मामला दर्ज हुआ था।
सिद्धू मूसेवाला के परिवार को भी धाकड़ राम विश्नोई ने धमकी दी थी जिसके बाद पंजाब में भी उस पर एक मामला दर्ज किया। मुंबई पुलिस की जांच के बाद पंजाब पुलिस भी धाकड़ राम बिश्नोई की कस्टडी लेगी। अब तक की जांच में धाकड़ राम बिश्नोई का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन सामने नहीं आया है। थोड़ी ही देर में धाकड़ राम बिश्नोई को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी पुलिस।
इससे पहले लॉरेंस की तरफ से सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। अब फिर सलमान को धमकी मिलने से एजेंसियां ज्यादा अलर्ट है। हाल ही में एक्टर सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। बॉलीवुड स्टार सलमान खान जहां इन दिनों धमकियों और हमलावरों के निशाने पर हैं, वहीं उनकी सुरक्षा के लिए सरकार की ओर से सुरक्षा दी गई थी।
ADVERTISEMENT