Salman Khan Firing Case Timeline: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की पूरी टाइम लाइन जान लीजिए!

ADVERTISEMENT

Salman Khan Firing Case Timeline: सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की पूरी टाइम लाइन जान लीजिए!
सलमान खान का घर Gallaxy Apartment, जहां फायरिंग हुई
social share
google news

दीपेश त्रिपाठी की Exclusive Report

मुंबई पुलिस को मिली बड़ी लीड

Salman Khan Firing Case Timeline: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपियों ने सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी और फिर फायरिंग की थी। मुंबई पुलिस उस बाइक मालिक तक पहुंच गई है। उससे पूछताछ की जा रही है, जिसकी बाइक का इस्तेमाल शूटर ने फायरिंग के लिए किया था। 

ADVERTISEMENT

जिससे आरोपियों ने बाइक खरीदी, उस तक पुलिस पहुंची

पुलिस की जांच में पता चला की जिस बाइक से शूटर आए थे, वो बाइक उन्होंने रायगढ़ जिले के पेन तहसील के रहने वाले एक आदमी से खरीदी थी। उसने खुलासा किया है कि उसने ही इस बाइक को कुछ समय पहले उन्हें बेच दिया था। मुंबई पुलिस जांच कर रही है कि क्या विशाल ने ही ये बाइक खरीदी थी या फिर इनके बीच में कोई Middle Men था?

ADVERTISEMENT

कई बार रेकी की गई, भागने के लिए सड़कों के बारे में जानकारी इकट्ठी की - पुलिस

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी लंबे समय से मुंबई और उसके आसपास के शहरों में ही थे। बाइक खरीदने के बाद उन्होंने सलमान के घर के बाहर रेकी भी की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने रेकी एक बार नहीं, बल्कि कई बार की थी। आरोपियों ने रेकी सिर्फ सलमान के घर की ही नहीं, बल्कि बांद्रा से निकलने के लिए हर एक सड़क की भी रेकी की थी। यही वजह है कि आरोपियों ने माउंट मेरी की सड़क चुनी, जहां आसानी से बाइक पार्क की और फिर फरार हो गए।

आरोपी बाइक से आए, फिर ऑटो से भागे, फिर ट्रेन पकड़ी और आखिर में ऑटो पकड़ कर भाग गए

पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि आरोपी गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग के बाद जब माउंट मेरी पहुंचे तो उन्होंने बाइक छोड़ एक ऑटो पकड़ा। उससे बांद्रा गए फिर ट्रेन पकड़ी, वहां से सांटाक्रूज स्टेशन उतर गए। वहां से वाकोला फिर ऑटो पकड़ कर गए लेकिन वाकोला से आगे का मूवमेंट अभी पुलिस लॉकेट नहीं कर पाई है। इस बीच केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गया है।

फायरिंग की पूरी टाइम लाइन कब-क्या हुआ ?

सलमान के घर पर फायरिंग सुबह 5 बजे के क़रीब हुई, जिसकी सीसीटीवी सामने आई है। उसके बाद आरोपी महबूब स्टूडियो वाली सड़क पर गए। ऑटो वाले से हाईवे का रास्ता पूछा लेकिन वो गुमराह करने के लिए था। ऐसा पुलिस को शक है क्योंकि फिर उन्होंने महबूब स्टूडियो सर्कल से गोल घूमकर माउंट मेरी गए। वहां बाइक छोड़ी और फिर बांद्रा स्टेशन के लिए ऑटो पकड़ा। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट की बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। ये भी सीसीटीवी से साफ हुआ है। 5 बजकर 13 मिनट पर दोनों सांताक्रूज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उतरे। ये फुटेज भी पुलिस को मिला है। सांताक्रुज स्टेशन से वह पूर्व में वकोला की तरफ बाहर निकले और वहां से ऑटो पकड़ी। इस ऑटो वाले का भी बयान लिया गया है। अब आगे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम ?

सुबह 5 बजे के करीब बाइक पर 2 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की। करीब  5 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक बुलेट बालकनी के जरिए घर में गई, एक दीवार पर लगी और 3 जमीन पर। पुलिस को एक जिंदा कार्टेज भी मिला। आरोपी महबूब स्टूडियो की तरफ गए, वहां ऑटो वाले से वसई हाईवे का रास्ता पूछा। आरोपी फिर माउंट मेरी चर्च की दिशा में गए। वहीं पर बाइक छोड़ी फिर वहां से सीसीटीवी ट्रेल में आरोपी बाइक छोड़कर किसी अन्य गाड़ी से निकल गए।

सीसीटीवी  ट्रेल में आरोपी बांद्रा स्टेशन में ट्रेस किए गए

फोटो में क्लीयर आरोपी का चेहरा दिखा, जो कि गैंगस्टर विशाल ऊर्फ कालू का था। वो गुरुग्राम का रहने वाला है और रोहित गौदारा के लिए काम करता है। बांद्रा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सांताक्रूज गए। फिर वहां से ऑटो पकड़ा। अब पुलिस को शक है की स्थानीय Contact का इस्तेमाल किया गया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜