Salman Khan Case: पांच राज्यों की पुलिस कर रही है शूटरों की तलाश, ठोस सुराग पुलिस के हाथ लगे
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पांच राज्यों की पुलिस शूटरों की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पांच राज्यों की पुलिस शूटरों की तलाश कर रही है। इस वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने बाइक को माउंट मैरी चर्च के पास बाइक छोड़ दिया था। अब पुलिस केस के तार जोड़ने में लग गई है ताकि सच सामने आ सके।
फायरिंग केस को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपियों ने सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी और फिर फायरिंग की थी। पुलिस की जांच में पता चला की जिस बाइक से शूटर आए थे, वो बाइक उन्होंने रायगढ़ जिले के पेन तहसील के रहने वाला है एक आदमी से खरीदी थी। उसने खुलासा किया है कि उसने ही इस बाइक को कुछ समय पहले उन्हें बेच दिया था।
मुंबई पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी लंबे समय से मुंबई और उसके आसपास के शहरों में ही थे। बाइक खरीदने के बाद उन्होंने सलमान के घर के बाहर रेकी भी की थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने रेकी एक बार नहीं, बल्कि कई बार की थी। आरोपियों ने रेकी सिर्फ सलमान के घर की ही नहीं, बल्कि बांद्रा से निकलने के लिए हर एक सड़क की भी रेकी की थी। यही वजह है कि आरोपियों ने माउंट मेरी की सड़क चुनी, जहां आसानी से बाइक पार्क की और फिर फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि आरोपी गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग के बाद जब माउंट मेरी पहुंचे तो उन्होंने बाइक छोड़ एक ऑटो पकड़ा। उससे बांद्रा गए फिर ट्रेन पकड़ी, वहां से सांटाक्रूज स्टेशन उतर गए। वहां से वाकोला फिर ऑटो पकड़ कर गए लेकिन वाकोला से आगे का मूवमेंट अभी पुलिस लॉकेट नहीं कर पाई है। इस बीच केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गया है।
सलमान के घर पर फायरिंग सुबह 5 बजे के क़रीब हुई जिसकी सीसीटीवी सामने आई है। उसके बाद आरोपी महबूब स्टूडियो वाली सड़क पर गए। ऑटो वाले से हाईवे का रास्ता पूछा लेकिन वो गुमराह करने के लिए था। ऐसा पुलिस को शक है क्योंकि फिर उन्होंने महबूब स्टूडियो सर्कल से गोल घूमकर माउंट मेरी गए। वहां बाइक छोड़ी और फिर बांद्रा स्टेशन के लिए ऑटो पकड़ा। दोनों आरोपियों ने बांद्रा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से सुबह 5 बजकर 8 मिनट की बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ी। ये भी सीसीटीवी से साफ हुआ है। 5 बजकर 13 मिनट पर दोनों सांताक्रूज स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उतरे। ये फुटेज भी पुलिस को मिला है। सांताक्रुज स्टेशन से वह पूर्व में वकोला की तरफ बाहर निकले और वहां से ऑटो पकड़ी। इस ऑटो वाले का भी बयान लिया गया है। अब आगे की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
ADVERTISEMENT
सुबह 5 बजे के करीब बाइक पर 2 अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की। करीब 5 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें एक बुलेट बालकनी के जरिए घर में गई, एक दीवार पर लगी और 3 जमीन पर। पुलिस को एक जिंदा कार्टेज भी मिला। आरोपी महबूब स्टूडियो की तरफ गए, वहां ऑटो वाले से वसई हाईवे का रास्ता पूछा। आरोपी फिर माउंट मेरी चर्च की दिशा में गए। वहीं पर बाइक छोड़ी फिर वहां से सीसीटीवी ट्रेल में आरोपी बाइक छोड़कर किसी अन्य गाड़ी से निकल गए।
ADVERTISEMENT
फोटो में क्लीयर आरोपी का चेहरा दिखा, जो कि गैंगस्टर विशाल ऊर्फ कालू का था। वो गुरुग्राम का रहने वाला है और रोहित गौदारा के लिए काम करता है। बांद्रा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सांताक्रूज गए। फिर वहां से ऑटो पकड़ा। अब पुलिस को शक है की स्थानीय Contact का इस्तेमाल किया गया है।
ADVERTISEMENT