न्यूज एंकर सलमा की हत्या की सबसे बड़ी वजह ये थी!
Salma Sultana Murder Case Latest News: छतीसगढ़ की कोरबा में हुई न्यूज एंकर की हत्या के केस को पुलिस ने पांच सालों के बाद सुलझा लिया है। 25 साल की एक लड़की सलमा सुल्ताना की हत्या कर दी गई थी। वो न्यूज चैनल में एंकर थीं।
ADVERTISEMENT
गेंदालाल शुक्ल, सुप्रतिम बनर्जी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
News Anchor Salma Sultana Murder Case Latest News: छतीसगढ़ की कोरबा में हुई न्यूज एंकर की हत्या के केस को पुलिस ने पांच सालों के बाद सुलझा लिया है। 25 साल की एक लड़की सलमा सुल्ताना की हत्या कर दी गई थी। वो न्यूज चैनल में एंकर थीं।
एक रोज़ कोरबा की यही लड़की रहस्यमयी तरीके से ऐसे गायब हो गई कि फिर किसी को ढूंढे नहीं मिली और जब मिली, तो एक लाश की सूरत में और वो भी जमीन के 8 फीट नीचे।
ये वाक्या हुआ था 21 अक्टूबर 2018 को। कुसमुंडा के एस-ई-सी-एल कॉलोनी की रहनेवाली सलमा इस रोज़ किसी काम से कोरबा आई थी, लेकिन कोरबा पहुंचने के बाद वो ना सिर्फ अचानक से गायब हो गई, बल्कि उसका मोबाइल फोन भी हमेशा-हमेशा के लिए स्विच्ड ऑफ हो गया। कुछ लोगों ने उसकी स्कूटी आखिरी बार कोरबा रेलवे स्टेशन के पास देखने की बात कही और इसी के साथ शहर में ये अफवाह फैल गई कि सलमा ने कोरबा छोड़ दिया और करियर में नई ऊंचाइयों की तलाश में मुंबई चली गई, लेकिन ये बात सलमा के घरवालों के गले से नीचे नहीं उतर रही थी। सवाल यही था कि अगर उसे वाकई अपने करियर के लिए मुंबई जाना था तो फिर ये बात घर में ना बताने जैसी कोई वजह नहीं थी?
ADVERTISEMENT
कुछ दिनों तक अपने तौर पर सलमा को ढूंढने के बाद घरवालों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन धीरे-धीरे दिन, महीने और साल गुजरते रहे और सलमा की गुमशुदगी रिपोर्ट की फाइल पर धूल की मोटी परत जमा होती रही। करीब साल भर बाद यानी 2019 में सलमा के पिता की मौत हो गई, लेकिन तब भी सलमा ने ना तो अपने घरवालों से बात की और ना ही कोई खोज खबर ली। फिर एक वक्त ऐसा आया, जब तकरीबन पूरे के पूरे कोरबा शहर ने ही सलमा को भुला दिया।
ADVERTISEMENT
एसपी ने खोली मामले की फाइल
ADVERTISEMENT
हालांकि इसी साल मई के महीने में जब दर्री के एसपी सिटी रॉबिन्सन गुड़िया ने जब अपने इलाके के ठंडे पड़ चुके मामलों की फाइलें पलटनी शुरू की, तो उन्हें एक अजीब सी बात पता चली। तब तक इस मामले की तफ्तीश गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी थी। एसपी सिटी गुड़िया ने अब बड़ी खामोशी से सलमा के बारे में जानकारी जुटाने की शुरुआत की और इस कोशिश में उन्हें एक अजीब सी बात पता चली। पुलिस को पता चला कि अपनी गुमशुदगी से पहले 2018 में सलमा ने एक बैंक से लोन ले रखा था और उस लोन की किश्तें एक लड़का चुकाया करता था, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि वो सलमा की गुमशुदगी के कई महीने बाद तक भी बैंक में लोन की किश्तें चुकाता रहा और फिर एक रोज़ उसने ये सिलसिला भी बंद कर दिया। पुलिस ने बैंक वालों से बात की तो पता चला बकाया किश्तें मांगने पर उस लड़के ने बैंक वालों के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी थी।
अब पुलिस ने उस लड़के से पूछताछ की। लड़के ने खुद को सलमा का दोस्त होने का दावा तो किया, लेकिन उसकी गुमशुदगी से जुडे सारे सवालों से खुद को अंजान बताता रहा। इसके बाद एसपी रॉबिन्सन की अगुवाई पुलिस ने टीम ने सलमा को जानने वाले कई दूसरे लडकों और पत्रकारों से भी पूछताछ की, लेकिन पुलिस को सलमा की गुमशुदगी के बारे में कुछ भी पता नहीं चला।
...जब एक अहम क्लू लगा पुलिस के हाथ
News Anchor Salma Sultana : मामले में तब एक बडा ट्विस्ट आ गया, जब एक रोज़ एक लड़के ने शराब के नशे में खुद को सलमा की गुमशुदगी के हर राज से वाकिफ बताया और कहा कि इस कांड में कोरबा के एक जिम टेनर मधुर साहू का हाथ है। इतेफाक से शराब के नशे में उस लड़के ने ये बातें मधुर साहू के बिजनेस पार्टनर से कही, जिसका मधुर के साथ रुपये-पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। पार्टनर ये बात पुलिस को बता दी और अब पुलिस का शक मधुर पर गहरा गया।
पुलिस ने अब मधुर और उसके कुछ साथियों से दोबारा पूछताछ की, लेकिन सभी पुलिस को झूठी कहानियां सुनाते रहे। फिर एक वक्त तो ऐसा भी आया जब मधुर ने सलमा का कत्ल करने की बात तो कबूल कर ली, लेकिन लाश ठिकाने लगाने की जगह झूठी बताई। इसके बाद पुलिस अलग-अलग जगहों पर तलाश करती रही, लेकिन आखिरकार जब लाश नहीं मिली और पुलिस ने सख्ती की तो मधुर और उसके एक साथी ने ये कुबूल कर लिया कि उन्होंने ना सिर्फ पांच साल पहले ही सलमा की जान ले ली थी, बल्कि उसकी लाश को कोबरा दर्री मार्ग पर सड़क के किनारे दफना दिया था।
लेकिन दिक्कत ये थी कि इन पांच सालों में कोरबा दर्री मार्ग का पूरा का पूरा भूगोल ही बदल चुका था। कोरबा दर्री मार्ग पहले सिंगल लेन हुआ करता था, जो अब फोन लेन हाई-वे में बदल चुका था और सड़क बनाने के लिए आस-पास के इलाके में बड़ी मात्रा मिट्टी भी भरी गई थी। ऐसे में पुलिस के लिए लाश दफनाने की सही जगह की पहचान करना और उसे खोद निकालना कोई आसान काम नहीं था।
फिर एक-एक कर पुलिस ने जमीन के नीचे दफ्न लाश का पता लगाने के लिए सैटेलाइट इमेजेज की मदद ली, स्क्रीनिंग मशीन से जगह की पहचान पता की, थर्मल इमेजिंग से ये देखा कि जमीन के नीचे वो जगह कौन सी है, जहां इंसानी अवशेष हो सकते हैं, ग्राउंड पेनिटरेशन रडार से पिन प्वाइंट इनफॉर्मेशन जुटाई। इसके बाद आखिरकार दोनों मुल्जिमों की निशानदेही पर पुलिस ने उस जगह की जेसीबी और पोकलेन से खुदाई चालू की, जहां लाश दफनाये जाने के निशान मिल रहे थे।
इतेफाक से ये जगह ठीक फोर लेन रोड के बगल में थी, जहां सड़क बनाने के दौरान मिट्टी का भराव तो किया गया था, लेकिन सड़क उस जगह के ऊपर से नहीं गुजरी थी। ऐसे में पुलिस को सड़क तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ी और करीब सात घंटों की खुदाई के बाद पुलिस ने आखिरकार वो कर दिया, जो पिछले पांच सालों में नहीं हो सका।
पुलिस को यहां बोरे में बंद एक लाश बरामद हुई। लाश की हालत काफी खराब हो चुकी थी, लेकिन पुलिस को मौके से हड्डियों के अलावा खोपडी, बाल और वो बेडशीट हाथ लगी, जिसका इस्तेमाल कातिलों ने सलमा की लाश को दफनाने के लिए किया था। इनमें सलमा के कपड़ों की पहचान घरवालों ने कर ली। फिलहाल इसमें शक की गुंजाइश नहीं के बराबर है कि ये लाश सलमा की है, लेकिन मामले को पुख्ता करने के लिए पुलिस दूसरे फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ डीएनए एग्जामिनेशन की भी मदद ले रही है, ताकि सलमा के घरवालों के डीएनए से लाश की डीएनए मैच करवा कर ये एनश्योर किया जा सके कि लाश उसी लड़की की है।
यानी पांच साल पहले गायब हुई न्यूज एंकर सलमा की लाश अब पुलिस ने बरामद तो कर ली, लेकिन आखिर एक इतनी अच्छी और होनहार लड़की का कत्ल उसी के ब्वॉयफेंड और दोस्तों ने क्यों किया?
तफ्तीश में ये पता चला है कि सलमा के ब्वॉयफेंड मधुर के साथ उसका रुपये-पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। सलमा ने जो लोन ले रखा था, मधुर वो चुकाना नहीं चाहता था। ऊपर से सलमा चूंकि एक पत्रकार थी और समाज में बहुत से लोगों से उसका मिलना जुलना था, मधुर उसके चरित्र पर भी शक करता था। उसे लोगों से मिलने जुलने से रोका करता था। इस बात को लेकर अक्सर मधुर और सलमा के बीच विवाद भी हुआ करता था और इसी झगडे़ से ऊब कर मधुर ने सलमा की जान लेने का फैसला कर लिया था और फिर उसकी गला घोंट कर जान ली थी। इस सिलसिले में उसके कुछ साथियों को अरेस्ट किया गया है।
ADVERTISEMENT