‘मदर इंडिया’ और ‘माया’ जैसी फिल्मों में एक्टर रहे साजिद खान का निधन

ADVERTISEMENT

‘मदर इंडिया’ और ‘माया’ जैसी फिल्मों में एक्टर रहे साजिद खान का निधन
Sajid Khan Passes Away
social share
google news

Actor Sajid Khan Died : फिल्म ‘मदर इंडिया (Mother India) ’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाने वाले अभिनेता साजिद खान (Sajid Khan) का कैंसर के चलते निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे। खान ने “माया” और “द सिंगिंग फिलिपिना” जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया। अभिनेता के बेटे समीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया।”

Sajid Khan Passes Away 

Sajid Khan Passes Away : समीर के अनुसार, उनके पिता केरल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे। समीर ने कहा, 'मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था। वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए।'' अभिनेता को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜