ATM में घुसकर बीवी को गोली मारी फिर घर पर भाई को शूट किया, वजह हैरान करने वाली

ADVERTISEMENT

ATM में घुसकर बीवी को गोली मारी फिर घर पर भाई को शूट किया, वजह हैरान करने वाली
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

UP Crime: कहते हैं शक एक ऐसी बीमारी है जिसको भी लगी फिर उसका सब कुछ तबाह और बर्बाद हो जाता है। और ये भी कहा जाता है कि मियां बीवी का रिश्ता यकीन का रिश्ता है। जरा सा भी यकीन डगमगाया तो उसका असर गृहस्थी पर पड़ता है और शक करने की ये आग सब कुछ जलाकर राख कर देती है। 

एटीएम में दोपहर के वक्त गोली चली

इसी शक की बीमारी का एक खौफनाक अंजाम सामने आया उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से। जहां एक शख्स ने एटीएम के भीतर घुसकर अपनी ही पत्नी को गोली से उड़ा दिया। क्योंकि उस शख्स को अपनी बीवी के ही किरदार पर शक था। सहारनपुर के थाना मंडी इलाके के रायवाला में 27 फरवरी को हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां बीच बाजार में मौजूद एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम में अचानक दोपहर के वक्त गोली चली। गोली की आवाज ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी। किसी को भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये गोली चली तो कहा, लेकिन थोड़ी ही देर में ये खबर फैलने लगी कि एचडीएफसी बैंक के एटीएम में लूटपाट की वारदात के दौरान गोली चली है। 

एटीएम में पड़ी महिला की लाश

बीवी को मारी गोली

इस खबर के शहर में उड़ते ही कयासों का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन थोड़ी ही देर में सच्चाई भी सामने आ गई तो सुनने वालों के होश फाख्ता हो गए। क्योंकि ये खबर एक हत्या की थी। पता चला कि एटीएम में घुसकर एक शौहर ने अपनी ही बीवी को गोली मार दी। गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन वो शख्स यहीं नहीं रुका बल्कि वो सीधा घर पहुँचा और वहां पहुँचकर उसने अपने भाई को भी गोली मार दी जिसके वो बुरी तरह से घायल हो गया। 

ADVERTISEMENT

गोली चलाने वाला फरार

दो लोगों को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मगर थोड़ी ही देर बाद पूरी घटना का जो सच बाजार में आया उसने और भी ज़्यादा लोगों को डरा दिया। खुलासा हुआ कि जिस शख्स ने महिला और अपने भाई को गोली मारी थी दरअसल उसे इस बात का शक होने लगा था कि उसकी बीवी और उसके भाई के बीच नाजायज ताल्लुकात हैं। 

मियां बीवी के बीच झगड़े की वजह

घरवालों से ये भी पता चला है कि इसी वजह से दोनों मियां बीवी अक्सर झगड़ा करते रहते थे। जिसके बारे में उनके मोहल्ले वालों को भी ये खबर थी। रोज रोज केक झगड़ें से तंग आकर वो महिला पिछले काफी दिनों से अपने माता पिता के घर रह रही थी। लेकिन उसका देवर रोज अपनी भाभी से मिलने जाता रहता था। 

ADVERTISEMENT

भाई की हालत नाजुक

लेकिन किसी ने भी ये नहीं सोचा था कि एक रोज इस लड़ाई का ऐसा नतीजा भी सामने देखने को मिलेगा। गोली लगने से घायल शख्स को तो अस्पताल पहुँचा दिया गया है जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है जबकि गोली चलाने वाला शख्स मौके से फरार हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜