रूस और यूक्रेन की जंग में 14 वें दिन आया एक ज़बरदस्त ट्विस्ट, इन शहरों पर लागू रूस का नया सीज़फ़ायर

ADVERTISEMENT

रूस और यूक्रेन की जंग में 14 वें दिन आया एक ज़बरदस्त ट्विस्ट, इन शहरों पर लागू रूस का नया सीज़फ़ायर
social share
google news

यूक्रेन के शहरों पर रूसी बमबारी जारी

RUSSIAN UKRAINE WAR NEWS: रूस का फौजी दस्ता तेजी से आगे बढ़ता हुआ कीव की घेराबंदी तक जा पहुँचा है। जबकि रूसी बॉर्डर से लगे यूक्रेन के शहर बुरी तरह घायल हो रहे हैं। यूक्रेन को सबसे ताज़ा ज़ख़्म लगा है सेवेरोदोनेस्त्क में। पूर्वी यूक्रेन के इस शहर पर रूस के टैंकों ने इस क़दर गोलाबारी की कि वहां एक ही रात में दस नागरिक मारे गए।

ख़बर तो ये सामने आई है कि पूर्वी यूक्रेन के लूगांस्क इलाक़े में भी रूसी सेना ने ज़बरदस्त तरीक़े से रिहायशी इलाक़े को अपना निशाना बनाया जिससे वहां नागरिकों की मौत हुई है।

ADVERTISEMENT

चेर्नोबिल प्लांट से टूटा संपर्क

RUSSIAN UKRAINE WAR NEWS: यूक्रेन पर रूस की ताबड़तोड़ गोलाबारी के बीच संयुक्त राष्ट्र की परमाणु संस्था इंटरनेशनल एटॉमिक इनर्जी एजेंसी यानी IAEA ने एक तरह से चेतावनी ही जारी की है। उनका दावा है कि यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु पॉवर प्लांट से उनका संपर्क टूट चुका है। यानी जो ख़बरें और डाटा चेर्नोबिल परमाणु प्लांट से IAEA को मिल रहा था, वो अब नहीं मिल रहा है।

ADVERTISEMENT

ऐसे में इस परमाणु संस्था को फिक़्र होने लगी है कि कहीं रूसी सेना ने तो इस संजीदा परमाणु पॉवर प्लांट को अपने कब्ज़े में ले लिया है। IAEA को ये बात भी अच्छी तरह से पता है कि यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु पॉवर प्लांट की देख रेख का ज़िम्मा रूसी कर्मचारियों के हवाले हैं। ऐसे में संयुक्त राष्ट्र की फिक्र बड़ी वाजिब लगती है।

ADVERTISEMENT

जंग में आया ज़बरदस्त ट्विस्ट

RUSSIAN UKRAINE WAR NEWS: इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच की इस जंग में अचानक एक के बाद एक कई ट्विस्ट पैदा हो गए हैं, जिससे एक बात तो जाहिर तौर पर कही जा सकती है कि दुनिया की दूसरे ताक़तवर देश इस मामले में अब धीरे धीरे दूरी बनाने लगे हैं। खासतौर पर अमेरिका किसी भी सूरत में इस जंग की आग से खुद को बचाए रखना चाहता है।

तभी तो उसने पोलैंड के उस क़दम पर चिंता जाहिर की है कि जिसमें उसने यूक्रेन को अपने मिग 29 फाइटर जेट देने का ऐलान किया है। पोलैंड का कहना है कि यूक्रेन अगर रूसी सेना और हमले से खुद को बचाना चाहता है तो हम सीधे लड़ाई न लड़कर पोलैंड को इस लायक तो मदद दे ही सकते हैं जिससे वो खुद की हिफाज़त कर सके।

यूक्रेन को MIG 29 देगा पोलैंड

RUSSIAN UKRAINE WAR NEWS: जबकि ये बात अमेरिका को बहुत अखर रही है। अमेरिका को लगता है कि पोलैंड के इस ऐलान से इलाक़े में जंग की आंच और भी ज़्यादा तेज़ हो सकती है और रूस का ग़ुस्सा भी काफी बढ़ सकता है। समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अमेरिका ने पोलैंड का एक प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

जिसके तहत रूस के हवाई हमलों से बचने और यूक्रेन के हवाई हमलों को और पैना करने के लिए उसे फाइटर जेट देने में मदद की जा सकी। इसी बीच मंगलवार की रात अमेरिकी टीवी चैनल CNN के साथ बातचीत करते हुए अमेरिकी कमांडर की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका पोलैंड में अपनी 2- पैट्रियॉट मिसाइल तैनात करेगा।

रूस का नया सीज़फ़ायर

RUSSIAN UKRAINE WAR NEWS: टीवी इंटरव्यू में अमेरिकी कमांडर का दावा था कि पेंटागॉन पोलैंड के लिए पैट्रियॉट मिसाइल की बैटरी भेज रहा है। ये फैसला इसलिए किया जा रहा है ताकि अमेरिका और नाटो के देशों के लिए किसी भी संभावित ख़तरे का सामना किया जा सके। क्योंकि मौजूदा हालात में रूस फिलहाल यूक्रेन में ही उलझा हुआ है, लेकिन इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि रूस किसी और पर हमला नहीं कर सकता। ऐसे में अगर वो हमला किसी नाटो देश पर होता है तो नियम और शर्तों के मुताबिक़ तमाम नाटो देश एक दूसरे की हिफ़ाज़त में लग जाएंगे।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागॉन के मुताबिक पैट्रियॉट मिसाइलें असल में वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली है। इस मिसाइल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है जिसे आने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के अलावा आधुनिक क़िस्म के विमानों और क्रूज़ मिसाइलों का मुकाबला करने के साथ साथ उन्हें पूरी तरह से तबाह करने में सक्षम हैं।

इसी बीच रूस की तरफ से एक बड़ी राहत भरी ख़बर यूक्रेन तक पहुँची। बुधवार को रूस ने सूमी, खारकीव, मारियोपोल, चेर्नीहीव, जापोरिज़ा शहरों में सीज़फ़ायर का ऐलान कर दिया है। रूस ने ये कहते हुए सीज़फ़ायर का ऐलान किया है ताकि इन इलाक़ों में फंसे हुए नागरिकों और विदेशियों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜