बिना पासपोर्ट, बिना वीजा और बिना टिकट के रूसी नागरिक पहुँचा अमेरिका, फिर बताई उसने चौंकाने वाली ये वजह

ADVERTISEMENT

बिना पासपोर्ट, बिना वीजा और बिना टिकट के रूसी नागरिक पहुँचा अमेरिका, फिर बताई उसने चौंकाने वाली ये ...
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Russian Man Flies From Europe: हिन्दुस्तान से अमेरिका हवाई जहाज से जाएं...और आपके पास न तो पासपोर्ट हो, न वीजा और न ही हवाई जहाज का टिकट...तो क्या आप अमेरिका पहुँच सकते हैं? बेशक आपका जवाब ना में हो सकता है, लेकिन ऐसा मुमकिन कर दिखाया है रूस के एक शख्स ने, जो बिना पासपोर्ट, बिना वीजा और बिना टिकट के हवाई जहाज से अमेरिका पहुँच गया। 

स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस से पहुँचा अमेरिका

जिस शख्स ने ये कमाल का गुनाह किया है उसका नाम सर्गेई व्लादिमीरोविच ओचिगावा है। रूसी इजराइली नागरिक ओचिगावा ने पिछले ही महीने कोपेनहेगन से स्कैंडिनेवियाई एयरलाइंस पर अमेरिका के लॉस एंजिल्स तक का सफर तय किया और वो भी बिना पासपोर्ट, वीजा, टिकट के साथ। इतना ही नहीं उसके पास कोई दूसरा डॉक्यूमेंट भी नहीं था। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जब वो उतरा और वहां के अधिकारियों को जब उसकी सच्चाई पता चली तो उनके भी होश उड़ गए। 

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के मुसाफिरों की लिस्ट 

खुलासा है कि सर्गेई व्लादिमीरोविच ओचिगावा ने पिछले महीने 4 नवंबर को दोपहर एक बजे बिना टिकट के लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे। अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एफबीआई के एजेंट कैरोलिन वॉलिंग की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब ओचिगावा LAX में कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन चेकप्वाइंट पर पहुँचा। वहां CBP के अफसरों को पता चला कि उस फ्लाइट या किसी भी दूसरी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के मुसाफिरों की लिस्ट में उसका नाम ही नहीं है। 

ADVERTISEMENT

 फ्लाइट के दौरान बार बार अपनी सीट बदली

फ्लाइट क्रू की मानें तो क्रू के सदस्यों ने ओचिगावा को फ्लाइट में देखा था और ये भी नोटिस किया था कि वो फ्लाइट के दौरान बार बार अपनी सीट बदल रहा था। हैरानी की बात ये है कि फ्लाइट के दौरान फूड सर्विस के दौरान हर बार दो पैकेट फूड मांगा था। साथ ही केबिन क्रू में से एक की चॉकलेट भी छीनकर खाने की कोशिश की थी। क्रू मेंबर ने ये भी कहा कि फ्लाइट के दौरान किसी ने भी उसका बोर्डिंग पास देखने की कोशिश नहीं की। लेकिन ये जरूर देखा कि वो लगातार अपनी सीट बदल रहा है। क्रू के मेंबरों ने ये भी नोटिस किया था कि ओचिगावा फ्लाइट के दौरान दूसरे मुसाफिरों के साथ बातचीत करने की कोशिश करता दिखाई दिया हालांकि ज़्यादातर लोगों ने उससे बात करने की कोशिश को नज़रअंदाज कर दिया। 

फ्लाइट में छूट गया पासपोर्ट

इतने बड़े झोल के बाद जब अधिकारियों ने ओचिगावा से सवाल जवाब किया गया तो ओचिगावा ने CBP के अधिकारियों को बताया कि उसका पासपोर्ट जहाज में ही छूट गया है। लेकिन ऐसा कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला। सच्चाई सामने ये आई कि असल में ओचिगावा के पास कोई पासपोर्ट था ही नहीं। हालांकि उसके पास रूसी और एक इजराइली पहचान पत्र जरूर था। मिली रिपोर्ट के मुताबिक उसने फोन पर एक पासपोर्ट की एक आंशिक तस्वीर थी जिसमं उसका नाम, डेट ऑफ बर्थ और पासपोर्ट नंबर दिख रहा है लेकिन फोटो नहीं थी। 

ADVERTISEMENT

कहा तीन दिन से सोया ही नहीं

जब अधिकारियों ने ओचिगावा के साथ कड़ाई से पूछताछ की तो उसने ये कहकर सवाल को टाल दिया कि उसे यह भी याद नहीं कि वह सबसे पहले कोपेनहेगन कैसे पहुँच गया साथ ही वह वहां क्या कर रहा था इसके बारे में भी उसे कुछ पता नहीं। ओचिगावा का दावा था कि वो तीन दिनों तक सोया ही नहीं था और उसे ये भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। लेकिन ओचिगावा की एक बात ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों को हैरत में डाल दिया कि उसके पास अमेरिका आने के लिए टिकट हो भी सकता है लेकिन वो इस बारे में श्योर नहीं है। 

ADVERTISEMENT

बिना जमानत डिटेंशन सेंटर में 

एयरपोर्ट अधिकारियों ने जब उससे पूछा कि आखिर कोपेनहेगन में वो सिक्योरिटी से कैसे बिना चैकिंग के गुजर गया तो उसने कहा कि उसे बिल्कुल भी नहीं याद है।  ओचिगावा ने खुद को बेकसूर बताया है। हालांकि फिलहाल उसे लॉस एंजिल्स में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बिना जमानत के रखा जा रहा है। 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜