Ukraine Russia War: UNGA में रूस के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पास, भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया
दुनिया के 141 देश रूस के ख़िलाफ़, निंदा प्रस्ताव पास, संयुक्त राष्ट्र में भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।रूस के ख़िलाफ भारत ने वोट नहीं दिया, Ukraine Russia War, LATEST WAR NEWS , WAR UPDATE
ADVERTISEMENT
रूस के ख़िलाफ 141 देशों ने वोट दिया
Ukraine Russia War: इसका जीता जागता सबूत दिखा संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली में जहां रूस के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पास हो गया। इस निंदा प्रस्ताव के पक्ष में 141 वोट पड़े जबकि इसके ख़िलाफ पांच वोट पड़े। और 35 देश ऐसे भी रहे जिन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूस के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पास हुआ है। लेकिन भारत ने रूस के ख़िलाफ वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। UNGA में रूस का साथ सिर्फ पांच ही देशों ने दिया जबकि रूस के ख़िलाफ 141 देशों ने वोट देकर उसके कदम की निंदा की है।
ADVERTISEMENT
ये बात गौरतलब है कि UNGA ने एक प्रस्ताव पास किया है जिसमें रूस से कहा गया है कि यूक्रेन में युद्ध को रोकने के साथ साथ अपने तमाम सैनिकों को वापस अपने देश बुलाने की बात कही गई है।
भारतीय छात्रो को सेफ़ पैसेज
ADVERTISEMENT
Ukraine Russia War: खारकीव में रुसी गोलाबारी करीब करीब शुरू हो चुकी है पिछले आधे घंटे से रुसी मिसाइलें खारकीव के अलग अलग इलाकों में जबरदस्त बमबारी कर रही है। भारतीय छात्रों को मिले 6 घंटे के सेफ पैसेज का टाइम खत्म हो चुका है कई छात्राएं ट्रेन के रास्ते वेस्टर्न बॉर्डर के लिए निकल चुकी हैं।
ADVERTISEMENT
कुछ छात्र अभी भी फंसे हुए हैं खारकीव में फंसे कई छात्र ऐसे हैं जो बबाई पिसोचिन बेज्लीदोवका के रास्ते में हैं। भारतीय छात्रों को ये सेफ पैसेज रूस ने दिया था मगर अब लड़ाई ने भयंकर रुप ले लिया है।
मोदी और पुतिन के बीच हॉटलाइन फिर कनेक्ट हुई
Ukraine Russia War: यूक्रेन में युद्ध अब और तेज होने की आशंका बढ़ गई है। इसी बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच की हॉटलाइन एक हफ़्ते में दूसरी बार कनेक्ट हुई। पुतिन ने भारतीयों के यूक्रेन से बाहर निकलने के तीन रास्तों का जिक्र किया है।
यूक्रेन में जो मिशन इम्पॉसिबल लगता था, वो अब पॉसिबल होने लगा है। 17000 भारतीय यूक्रेन बॉर्डर पार कर चुके हैं और बचे हुए तीन हजार छात्रों को भी सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी है। इस बीच रूस ने कहा है कि यूक्रेन के खारकीव में जो भारतीय छात्र फंसे हुए हैं उन्हें यूक्रेन ने ही बंधक बनाकर रखा है।
ADVERTISEMENT