यूक्रेन की बमबारी से बिखरा रूसी काफ़िला, कीव पर हमले का पुतिन ने बनाया ऐसा अनोखा 'प्लान'

ADVERTISEMENT

यूक्रेन की बमबारी से बिखरा रूसी काफ़िला, कीव पर हमले का पुतिन ने बनाया ऐसा अनोखा 'प्लान'
social share
google news

सामने आ गई रूस की रणनीति

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग अब तीसरे हफ़्ते में जा पहुँची है। 16 दिन गुज़र चुके हैं। यूक्रेन के आसमान से सर्द बर्फबारी के बीच मौत के गर्म गोले भी बरस रहे हैं। दोनों ही तरफ से बारूद की धुआंधार बरसात का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच रूस की रणनीति की एक ख़बर का खुलासा हो गया।

जिसको समझने के बाद राजधानी कीव के मोर्चे पर डटी यूक्रेन की सेना की टुकड़ियों ने अब बमबारी और तेज़ कर दी है। यूक्रेन की बमबारी का असर ये हुआ कि रूस की सेना को अपनी घेराबंदी को न सिर्फ और फैलाना पड़ा बल्कि 64 किलोमीटर लंबे सेना के काफिले को तीन चार हिस्सों में तितर बितर कर दिया है। नतीजा ये हुआ कि अब रूस की सेना ने तीन तरफ से कीव को घेरकर एक नया चक्रव्यूह रच दिया है।

ADVERTISEMENT

कीव पर तीन तरफ से चढ़ाई की तैयारी

Russia Ukraine war : सैटेलाइट की तस्वीरों से पता चलता है कि अब रूस की सेना राजधानी कीव से महज 27 किलोमीटर दूर है और वो तीन तरफ से कीव की तरह से बढ़ रही है। और 16वें दिन रूसी सेना ने कीव से सटे शहर मारियूपोल में जमकर बमकारी करनी शुरू करके तबाही मचा दी है।

ADVERTISEMENT

लेकिन सैटेलाइट की तस्वीरों जिस एक बात का ख़ुलासा हुआ है वो वाकई चौंकाता भी है। असल में 64 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला दूर से नज़र आ जाता है और जिसको निशाना बनाना बेहद आसान है। इसी बीच जैसे ही यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना के काफिले को निशाना बनाना शुरू किया तो रूस ने अपने उस काफिले को अलग अलग हिस्सों में तोड़ दिया और सेना की गाड़ियों को जंगलों और पेड़ों के नीचे छुपाकर उन्हें टुकड़ों में बांटकर अलग थलग कर दिया।

ADVERTISEMENT

तुर्की के ड्रोन से बचने की रूसी रणनीति

Russia Ukraine war: ऐसा समझा जा रहा है कि तुर्की से मिले ड्रोन की मदद से यूक्रेन की सेना ने रूस के टैंक और बख़्तरबंद गाड़ियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से ही रूस को अपनी रणनीति बनाने को मजबूर होना पड़ा।

देखा जा रहा है कि रूस की सेना ने अब रिहायशी इलाक़ों में अपने हथियारों को ले जाने के लिए रास्ते बनाने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच ये भी देखने को मिला है कि रूस की सेना ने तोपों को झाड़ियों के नीचे छुपाना शुरू कर दिया है ताकि ड्रोन और सैटेलाइट की नज़रों से बचा जा सके।

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग पर नज़दीकी नज़र रखने वालों की बातों पर यकीन किया जाए तो यूक्रेन की राजधानी कीव के पश्चिम और पूरब में शुरुआती हमलों के बाद अब रूसी सेना को कुछ पीछे हटना पड़ा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुतिन की सेना को राजधानी पर कब्ज़ा करने के लिए एक लम्बे और खूनी जंग का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

रूस की सेना को हुआ ज़बरदस्त नुक़सान

Russia Ukraine war : रूस की सेना 48 घंटों के भीतर कीव पर दो हमले कर चुकी है। एक कीव के पश्चिम में बसे शहर इरपिन के रास्ते से और दूसरा हमला किया था ब्रोवरी के पूर्वी हिस्से से। रूस की सेना के सूत्रों से पता चला है कि यूक्रेन की सेना के हमले से रूसी सेना के कॉलम को ज़बरदस्त नुकसान हुआ है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी।

इसी बीच यूक्रेन की सेना ने इरपिन में हमलों को रोकने में कामयाबी हासिल कर ली थी। लेकिन गुरुवार की सुबह उसने एक बार फिर से जवाबी हमला करना शुरू कर दिया, जिससे लड़ाई अब तक चल रही है।

यूक्रेन की सेना के इस काउंटर हमले की वजह से रूसी सेना को कुछ कदम पीछे हटाने को मजबूर होना पड़ा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रात के वक़्त रूसी सेना राजधानी कीव पर ज़बरदस्त हमला कर सकती है। उसको लेकर रूस ने जबरदस्त तरीक़े से अपनी तैयारी तेज़ कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜