रूस के लड़ाकू जहाज़ों ने यूक्रेन के इस शहर के एक अस्पताल में कर दी एयरस्ट्राइक, 17 की मौत
यूक्रेन के अस्पताल पर रूसी हमलों ने तबाही बरसाई, यूक्रेन के शहर में बरसी मौत, यूक्रेन में 17 लोगों की मौत, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग, अस्पताल पर एयरस्ट्राइक, Ukraine War Russia Ukraine War
ADVERTISEMENT
यूक्रेन के एक अस्पताल पर एयरस्ट्राइक
Russia Ukraine War : एक तरफ तुर्की के इलाक़े में रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को रोकने के लिए हाई प्रोफाइल मीटिंग चल रही है। तो उधर यूक्रेन में रूस के लड़ाकू जहाज़ आसमान से मौत बरसा रहे हैं। रूसी की एयर स्ट्राइक ने बुधवार को जमकर तबाही मचाई और मारियूपोल शहर में एक अस्पताल को मटियामेट कर दिया।
यूक्रेन के इस शहर के मैटरनिटी अस्पताल पर तबाही बरसाकर एक तरह से मॉस्को ने इस बात का इशारा कर दिया है कि आने वाले दिनों में बर्बादी का मंज़र और भी ज़्यादा भयानक हो सकता है और रूसी सेना और भी ज़्यादा बेरहम तरीक़े से यूक्रेन के ख़िलाफ हमला करेगी।
ADVERTISEMENT
रूस की एयरस्ट्राइक में 17 लोगों की मौत
Russia Ukraine War : यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक रूसी हवाई हमले में मैटरनिटी अस्पताल में 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है। इस एयरस्ट्राइक के बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
ADVERTISEMENT
यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि रूसी सेना ने अस्पताल पर बम गिराकर एक तरह से अब आम नागरिकों और बच्चों को निशाना बनाया और अपने ज़ुल्म-ओ-सितम का सबूत पेश किया है। ये बात भी समझ से परे है कि इस तरह की दहशत फैलाने की हरक़त को दुनिया आखिर कबतक नज़रअंदाज़ करती रहेगी।
ADVERTISEMENT
रूस ने किया सीज़फ़ायर
Russia Ukraine War : रॉयटर के हवाले से मिली ख़बर के मुताबिक मॉस्को का मक़सद इन हमलों की आड़ में कीव की सरकार को उठाकर बाहर फेंकना कतई नहीं है। बल्कि यूक्रेन के साथ बातचीत करके इससे भी कहीं ज़्यादा मजबूत स्थिति हासिल करना है। समाचार एजेंसी के मुताबिक मॉस्को का मानना है कि यूक्रेन का न्यूट्रल रहना ही ज़रूरी है।
इसी बीच यूक्रेन के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर इरियाना वेरेश्चुक ने बताया है कि रूसी सेना ने इंसानियत के नाते सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक का सीज़ फ़ायर करने का ऐलान किया है ताकि वहां से निकलने वालों को ग्रीन कॉरिडोर दिया जा सके।
ADVERTISEMENT