चेर्नोबिल प्लांट में रेडिएशन बढ़ा, अब रूसी सेना भागने लगी, यूक्रेन में अब बड़ी तबाही का अंदेशा

ADVERTISEMENT

चेर्नोबिल प्लांट में रेडिएशन बढ़ा, अब रूसी सेना भागने लगी, यूक्रेन में अब बड़ी तबाही का अंदेशा
social share
google news

मंडराने लगा है अब परमाणु रेडिएशन का नया भयानक ख़तरा

Russia Ukraine War: आखिर कब खत्म होगी ये जंग, ये सवाल और बारूद का उड़ता हुआ गुबार, बस यूक्रेन में यही दो चीज़ें ही दिख रही हैं। जिधर भी नज़र दौड़ाओ तो एक शोर दिखाई पड़ता है, जिसका लब्बोलुआब यही है कि आखिर और कितना तबाह होगा यूक्रेन?

37 दिन हो चुके हैं, लेकिन रूस के ताबड़तोड़ हमले रूकने का नाम ही नहीं ले रहे। उधर रूसी सेना के रॉकेट के खाली सिलेंडर और इधर यूक्रेन के शहरों के खंडहर नज़र आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

लेकिन इस बीच जो खबर यूक्रेन के चेर्नोबिल से सामने आई है उसने पूरी दुनिया को बुरी तरह से झकझोर दिया है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के चेर्नोबिल शहर में अब रेडिएशन का ख़तरा बहुत तेजी से बढ़ने लगा है। आलम ये है कि पिछले क़रीब 20 दिनों से जिस पॉवर प्लांट पर रूसी सेना का कब्ज़ा हुआ करता था उसे छोड़कर रूसी सैनिक वहां से भाग खड़े हुए हैं।

एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि चेर्नोबिल पॉवर प्लांट में रेडिएशन का स्तर सामान्य से ज़्यादा देखा गया है, जिसकी वजह से उसके आस पास तैनात हुए रूसी सैैनिकों को कुछ ऐसी दिक्कतें होने लगी जिससे वहां मौजूद रूसी टुकड़ी में घबराहट फैल गई और तमाम रूसी सैनिक वहां से भागते दिखाई दिए।

ADVERTISEMENT

आलम ये है कि 37वें दिन रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल पॉवर प्लांट को पूरी तरह से खाली कर दिया। खबर यही है कि मॉस्को के आदेश के बाद चेर्नोबिल परमाणु प्लांट के पास तैनात 700 यूनिट को वहां से पीछे हटा लिया गया है।

ADVERTISEMENT

शहरों में ही बन गए दो बॉर्डर

Russia Ukraine War: इन दिनों यूक्रेन का अजीब हाल है, यूक्रेन के जिस भी शहर को देखों वहां दो बॉर्डर बन चुके है। एक ओर रूसी सेना तैनात है तो दूसरी तरफ यूक्रेन के जांबाज़ मोर्चा संभाले हुए हैं। दोनों सेनाओं की ये खींचतान अपने साथ तबाही लेकर आई है। शहर के शहर तबाह हो रहे हैं। क्योंकि जिन हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है उनका मकसद सिर्फ जंग जीतना है

इरपिन पूरी तरह से तबाह हो चुका है। तो राजधानी कीव पर आखिरी लड़ाई लड़ी जा रही है। जहां रह रह कर धमाकों का शोर सुनाई देता है। इस बीच बातचीत का दौर तो शुरू हुआ है. लेकिन कोई ठोस नतीजा सामने आएगा, इसको लेकर शक भी है। मौजूदा हालात और दोनों तरफ के बंधे हुए मोर्चों को देखते हुए कहा जा सकता है कि टशन बता रही है ये जंग अभी फिलहाल थमने वाली नहीं हैं। शायद अभी यूक्रेन को और तबाह होना है। अभी यूक्रेन के बुरे दिन पूरे नहीं हुए हैं। लड़ाई अभी लंबी चलनी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜