Russia-Ukraine Crisis : संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन ने रूस को आतंकवादी देश कहा, तब रूस ने दी ये सफाई

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine Crisis : संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन ने रूस को आतंकवादी देश कहा, तब रूस ने दी ये सफा...
social share
google news

Russia-Ukraine Crisis : यूक्रेन की ज़मीन पर रूस के ताबड़तोड़ हमले यूं तो यूक्रेन के साथ साथ यूरोप और अमेरिका को फूंटी आंख नहीं सुहा रहे। लिहाजा जब भी कोई मंच मिलता है या मौका होता है तो बीते साढ़े सात महीनों के दौरान यही देखा गया है कि कोई भी रूस को कोसने से नहीं चूकता।

ऐसा ही कुछ सोमवार की देर शाम संयुक्त राष्ट्र की बैठक में देखने को मिला जब रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि आपस में उलझ गए। और इसी कहा सुनी के बीच यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान रूस को आतंकवादी देश तक कहना शुरू कर दिया।

हालांकि संयुक्त राष्ट्र की ये बैठक बुलाई भी गई थी रूस की निंदा करने के लिए। क्योंकि सोमवार की सुबह रूस ने यूक्रेन के खिलाफ क़रीब 84 मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमले किए थे। कीव से लेकर लवीव तक रूसी मिसाइलों ने कहर बरपाया। इन्हीं हमलों के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र ने एक बैठक बुलाई और रूस के खिलाफ एक उस मुद्दे पर बहस की जानी थी जिसके तहत रूस ने यूक्रेन के जिन चार इलाक़ों को अपने कब्जे में किया उनके खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव पास करना था।

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine Crisis : इसी बीच यूक्रेन के राजदूत सर्गेई किसलित्सिया ने कहा कि रूसी मिसाइलों ने सुबह साढ़े चार बजे उन शहरी इलाक़ों को निशाना बनाया जहां लोग गहरी नींद में सो रहे थे। रूस की इस हरकत से वो मासूम निशाना बने हैं जिनका वाकई में इस जंग से कुछ लेना देना नहीं।

बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चे इस हमले से न सिर्फ आहत हुए बल्कि उनके ज़ीवन में ये एक ऐसा क़ड़वा सच उनके सामने आकर खड़ा हो गया है जिसे वो ताउम्र नहीं भूल सकते। और इसका उनके पूरे जीवन में बुरा प्रभाव ही पड़ता रहेगा।

ADVERTISEMENT

ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि रूस एक आतंकवादी देश है और उसकी हरकत ने पूरे इलाक़े में आतंक मचा रखा है। यूक्रेन के राजदूत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि किसी भी सूरत में रूस को रोका जाना चाहिए ।  

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine Crisis :उधर रूसी राजदूत का कहना है कि रूस ने कभी भी नागरिक इलाक़ों को निशाना नहीं बनाया ये ज़रूर है कि सैन्य ठिकानों पर हमला करने से हम चूंकेंगे भी नहीं। ये हो सकता है कि कुछ मिसाइलों की जद में यूक्रेन के नागरिक ठिकाने आ गए हों, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि रूस ने ये बात पूरी तरह से साफ कर दी कि रूस ने ये कार्रवाई क्राइमिया से रूस को जोड़ने वाले पुल को उड़ाने वाली यूक्रेन की हरकत के खिलाफ ये जवाबी कार्रवाई कर रहा है।

उधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने रूसी हमलों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और कहा कि सोमवार की सुबह की घटना को सुनकर वाकई उन्हें गहरा सदमा लगा है। गुतारेस ने ये भी जानकारी दी कि उन्होंने सोमवार की सुबह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बात भी की है। इसके बाद कई देशों ने बारी बारी से यूक्रेन के खिलाफ रूसी कार्रवाई को लेकर चिंता भी जाहिर की और निंदा भी की।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜