Russia-Ukraine Crises Update: क्रीमिया में रूसी सेना का युद्धाभ्यास ख़त्म, बैरक लौटती दिखीं टुकड़ियां
रूस की सेना की टुकड़ियां बैरक में लौटती दिखीं, Russia-Ukraine Crises Update end of Crimea military drills, रूस की सेना, यूक्रेन का बॉर्डर, रूस यूक्रेन विवाद, read more crime news in crimetak
ADVERTISEMENT
क्रीमिया से लौटने लगी रूसी फौज
World War Update : रूसी रक्षा मंत्रालय ने क्रीमिया में चल रही रूस की मिलिट्री ड्रिल को ख़त्म करने की घोषणा बुधवार को जैसे ही की तो पूर्वी यूरोप में छाए जंग के बादल कुछ हद तक छंटते दिखाई दिए। इसके बावजूद पूर्वी यूरोप में तनाव चरम पर ही नज़र आ रहा है।
हर गुज़रते पल के साथ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की सूरत टलती दिखाई दे रही बावजूद इसके यूरोप और नाटो देशों के साथ साथ अमेरिका भी जंग की आशंका को लेकर पूरी दुनिया को आगाह कर रहा है।
ADVERTISEMENT
यूक्रेन की सीमा के पास रूस की सेना का जमावड़ा अब भी बना हुआ है, जबकि अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाएं नाटो के सैन्य बलों को मजबूती देने के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे हुए हैं।
रूस के कदम पर अमेरिका को आशंका
ADVERTISEMENT
World War Mews :उधर रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि क्रीमिया में चल रहा उसका युद्धाभ्यास अब ख़त्म हो चुका है लिहाजा इस युद्धाभ्यास में लगी उसक सेना की टुकड़ियां अब अपने अपने बैरक में लौटने भी लगी हैं। रूसी रक्षामंत्रालय के इस फैसले के बाद यूक्रेन की सीमा पर छाए तनाव के बादलों में कुछ कमी महसूस की जाने लगी है।
ADVERTISEMENT
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने टीवी पर अपने संबोधन में इस बात पर आशंका जाहिर की है कि रूस की सेना की जो टुकड़ियों के वापस होने की जो ख़बरें सामने आ रही हैं वो अभी तक तस्वीर को साफ नहीं कर पा रही हैं। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यूक्रेन के आस पास रूसी सेना के (100000 से 150000) एक लाख से लेकर डेढ़ लाख तक के सैनिकों में कितनी कमी हुई है, अभी इसको लेकर तस्वीर का साफ होना बाकी है।
रूसी सेना का साइबर हमला
World War Crises: इसी बीच मंगलवार को पूरे यूरोप में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब यूक्रेनियन आर्मी की वेबसाइट पर सिलसिलेवार तरीक़े से साइबर हमले की खबरें आने लगी। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सांस्कृतिक मंत्रालय ने बताया है कि कम से कम दस यूक्रेनियन वेबसाइट पर साइबर हमलों की वजह से दिक्कतें महसूस की गई।
यहां तक कि उन्हें चलाया भी नहीं जा पा रहा है। इसके अलावा यूक्रेन के दो बड़े बैंकों में भी साइबर हमले का असर देखने को मिला है। एक यूरोपीय डिप्लोमेट ने एक समाचार एजेंसी के सामने आशंका ज़ाहिर की है कि साइबर हमला एक तरह से रूसी रणनीति का ही एक हिस्सा है। मॉस्को अकसर अपने दुश्मनों को परास्त करने के लिए ऐसे हमलों की रूप रेखा तैयार करता है।
शी जिनपिंग ने टिकाई नज़दीकी नज़र
Russia Ukraine Crises: उधर रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और इस तनाव के साये में यूरोप और अमेरिकी प्रशासन को उलझता देख चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी अपनी निगाहें लगा दी है। एक समाचार एजेंसी के हवाले से बताया जा रहा है कि शी जिनपिंग नाटो और अमेरिकी प्रतिक्रिया पर बेहद बारीकी नज़र बनाए हुए हैं।
शी जिनपिंग ने मौजूदा हालात पर यूरोप के इलाक़े में इसलिए भी नज़र बनाए रखी है ताकि आने वाले समय में बदलते हालात में कोई बड़ा फैसला किया जा सके। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी पिछले ही हफ्ते चीन का नाम लिए बगैर कहा था कि दुनिया के कई देश हमारी एक एक गतिविधि पर नज़र रखे हुए हैं ताकि वो ये समझ सकें कि हालात से हम कैसे निपटते हैं और कैसे हम ऐसे बदले हुए हालात का मुकाबला करते हैं।
ADVERTISEMENT