रूस और यूक्रेन में छिड़ने वाली है जंग, पश्चिमी देशों ने अपने नागरिकों से कहा, 48 घंटों में छोड़ दें यूक्रेन
अमेरिका ने यूक्रेन से अपना नागरिक वापस बुलाए, रूस और यूक्रेन में छिड़ने वाली है जंग, पश्चिम देशों ने भी अपने नागरिक वापस बुलाए, Russia-Ukraine conflict, Russia Ukraine Border Tension, more war news
ADVERTISEMENT
विंटर ओलिंपिक ख़त्म होते ही जंग की होगी शुरुआत!
World War News: क्या विंटर ओलिंपिक ख़त्म होने से पहले यूरोप में जंग की शुरूआत हो जाएगी? क्या रूस अगले एक हफ़्ते के भीतर यूक्रेन के ख़िलाफ़ अपनी तोपों का मुंह खोल देगा? क्या रूस के कदमों को देखकर नाटो की धड़कनें तेज़ हो रही हैं?
क्या वाकई रूस यूक्रेन के ख़िलाफ़ चढाई करने वाला है? आखिर क्यों ब्रिटेन, नॉर्वे, जापान और डेनमार्क ने यूक्रेन से अपने अपने नागरिकों से आपस लौटने की अपील की है? क्या अब हमला होने वाला है?
ADVERTISEMENT
ये और ऐसे न मालूम कितने सवाल इस वक़्त हवा में तैर रहे हैं। आखिर ऐसा क्या हो रहा है कि वॉशिंगटन से लेकर क्रेमलिन तक फोन की घंटिया लगातार बजती जा रही हैं। क्यों अमेरिका के सैटेलाइट धरती का चक्कर लगाते लगाते अब रूस और यूक्रेन बॉर्डर पर अपनी आंखें गड़ाकर एक ही जगह ठिठक गए हैं।
उन आसमानी आंखों से ज़मीन के उस हिस्से की वो कौन सी हरक़त नज़र आ रही है जिसकी वजह से उन्हें बिना पलक झपकाए चौबीसों घंटे देखा जा रहा है।
ADVERTISEMENT
20 फरवरी से पहले हमले के आसार
ADVERTISEMENT
World War News in Hindi: असल में पिछले कुछ दिनों के भीतर रूस और यूक्रेन के बीच बनी तनातनी के सिलसिले में बहुत सी बातें हो गईं। दोनों तरफ के नेताओं से मिलने और बात करने वालों की गिनती हर घंटे के हिसाब से बढ़ती ही जा रही है।
अमेरिका की तमाम एजेंसियां सबसे ज़्यादा सक्रिय हैं, और रूस और वहां के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और उनके तमाम रणनीतिक सलाहकारों की एक एक हरकत पर अमेरिका की नज़र लगी हुई है।
और उसी के हिसाब से तैयार की गई एक खुफ़िया रिपोर्ट के हवाले से अमेरिका के पेंटागन के सूत्र कहते हैं कि व्लादिमिर पुतिन अगले एक हफ़्ते के भीतर यानी 20 फरवरी से पहले ही यूक्रेन पर हमला कर सकते हैं।
यूक्रेन बॉर्डर पर रूस का नया जंगी दस्ता
World War News in Hindi: हालांकि खुफिया खबर ये भी कहती है कि पुतिन इतने दिनों तक इसलिए ख़ामोश रहे कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग छेड़ने पर कहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नाराज न हो जाएं क्योंकि चीन की राजधानी बीजिंग में विंटर ओलिंपिक खेल चल रहे हैं। और 20 फरवरी को इन विंटर ओलिंपिक खेलों का समापन होना है।
लेकिन यूक्रेन बॉर्डर से जो खबर अमेरिका को मिली है उसके मुताबिक रूस ने यूक्रेन के बॉर्डर पर एक नया ऑपरेशन दस्ता तैनात किया है। जिससे वहां तैनात सेना की टुकड़ियों की हलचल तेज़ हो गई है।
जिससे इस बात का अंदाज़ा मिल जाता है कि हो न हो रूस अब बीजिंग में चल रहे विंटर ओलिंपिक खेलों के ख़त्म होने का भी इंतज़ार नहीं करेगा बल्कि 20 फरवरी से पहले ही यूक्रेन के खिलाफ़ जंग का ऐलान कर देगा।
सैटेलाइट से है रूस यूक्रेन बॉर्डर पर नज़र
World War News in Hindi: अमेरिका के रक्षा विभाग और पेंटागन के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सामने इस वक़्त सैटेलाइट से भेजी गई वो तस्वीरें हैं जिनसे रूस और यूक्रेन बॉर्डर की एक एक हरक़त को आसानी से देखा और समझा जा सकता है।
यूक्रेन की सीमा को रूसी सैनिकों ने क़रीब क़रीब तीन तरफ से घेर लिया है। सैटेलाइट की ताज़ा तस्वीरों की गवाही कहती है कि सीमा के आस पास रूस वाले इलाक़े में 500 से ज़्यादा टैंट लगे हैं।
इतना ही नहीं रूस ने यूक्रेन की सीमा से लगे काला सागर के पानी पर अपनी नौ सेना को भी युद्धाभ्यास में झोंक दिया है। और दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि रूस ने यूक्रेन की वॉटर सप्लाई को पूरी तरह से काट दिया है।
पश्चिम देश यूक्रेन से बुला रहे अपने नागरिकों को
Latest World War News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ताज़ा रूख को देखते हुए और यूक्रेन बॉर्डर को चारो तरफ से घेरने की रूसी सेना की कोशिशों के मद्देनज़र यूरोप और पश्चिमी देशों की हलचल अचानक तेज़ हो गई। रूस और यूक्रेन के मौजूदा और तेज़ी से बदलते हालात को देखते हुए अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को आगाह कर दिया है।
राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वो और उनकी तमाम एजेंसियां हालात पर नज़र रखे हुए हैं और नागरिकों से अपील है कि वो जितनी जल्दी हो सके यूक्रेन से निकलकर सुरक्षित जगह पहुँच जाएं या फिर अमेरिका वापस लौट आएं। ठीक इसी तरर्ज पर ब्रिटेन नॉर्वे, लिथुआनिया, जापान और डेनमार्क ने भी अपने अपने नागरिकों को आगाह करते हुए उनसे यूक्रेन फौरन छोड़ने की अपील की है।
रूस ने तेज कर दी यूक्रेन के घेराबंदी
Latest World War News: पश्चिम के तमाम देशों के नागरिकों से की जा रही अपील और रूस की आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की तीन तरफ से यूक्रेन की घेराबंदी इस बात का साफ साफ इशारा दे रही है कि हालात किसी भी सूरत में ठीक नहीं कहे जा सकते।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मुमकिन है कि 12 फरवरी को ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर से फोन पर बात करें और हालात को सामान्य बनाने के लिए अपील करें।
उधर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रॉ ने मौजूदा हालात को देखते हुए रूस के ख़िलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर भी आपस में बातचीत की है। यानी जैसे जैसे रूस यूक्रेन के ख़िलाफ अपनी सेना का घेरा मज़बूत करता जा रहा है ठीक उसी तरह पश्चिमी देशों ने रूस को घेरने के लिए नई रणनीति तैयार कर ली है।
ADVERTISEMENT