यूक्रेन के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा! ये है यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट

ADVERTISEMENT

यूक्रेन के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा! ये है यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट
social share
google news

यूक्रेन पर रूस के हमले के 9वें दिन मामला बिगड़ता जा रहा है, रूस ने अपने हमले तेज़ कर दिए हैं, ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट जपोरिजिया पर अपना कब्ज़ा कर लिया है।

रूस ने इस प्लांट पर मोर्टार और आरपीजी से हमला किया, जिससे प्लांट के कुछ हिस्सों में आग लग गई थी। इसके बाद रूसी सैनिकों ने फायर ब्रिगेड टीम पर भी फायरिंग की है।

जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट रूसी सेना की बमबारी की वजह से प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था। हालांकि, बाद में आग पर काबू पा लिया गया, इस पावर प्लांट में धुंआ निकलने को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी।

ADVERTISEMENT

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि

अगर न्यूक्लियर पावर प्लांट में विस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा, उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर पावर स्टेशन पर तबाही से यूरोप का खात्मा न होने दें।

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि यूक्रेन में जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कुल 6 रिएक्टर हैं, जो पूरे यूरोप में सबसे बड़ा और दुनिया का 9वां सबसे बड़ा रिएक्टर माना जाता है। इससे पहले यूक्रेनियन मिलिट्री एक्सपर्ट अन्ना कोवालेंको के मुताबिक चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर भी रूसी सैनिकों ने कब्जा कर लिया था।

ADVERTISEMENT

रूसी सैनिकों ने रेडिएशन मॉनिटरिंग स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को बंधक बना लिया, ये कर्मचारी मॉनिटरिंग स्टेशन पर रेडिएशन का स्तर देखते रहते हैं। साथ ही उन्हें रेडिएशन को सुरक्षित स्तर पर रखने की जिम्मेदारी भी दी गई है, ये प्लांट यूक्रेन के इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन लगभग 25% बनाता है।

ऐसे में इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के मुताबिक वो यूक्रेनी अधिकारियों के संपर्क में है और जपोरिजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हो रही गोलाबारी पर नज़र बनाए हुए हैं। IAEA ने फोर्सेस को रोकने की अपील की है, उन्होंने रिएक्टरों के ब्लास्ट से गंभीर खतरे की चेतावनी दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜