लखीमपुर कांड के ताजा वीडियो से बवाल, ताजा वीडियो ने खुले कई राज
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर (UP Lakhimpur Violence) में हुई हिंसा से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आने पर खुलेंगे कई और राज़, वीडियो में कही बवाल होता नहीं नज़र आया, Read more Up crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
#Lakhimpur_Kheri का नया वीडियो! pic.twitter.com/tKW0cg4dVY
— CrimeTak.in (@CrimeTakBrand) October 7, 2021
कुमार अभिषेक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
लखीमपुर कांड का सबसे ताजा, सबसे बड़ी और सबसे साफ वीडियो सामने आई है, जिसमें वो खौफनाक पल कैद है, जब 3 अक्टूबर को थार जीप से प्रदर्शनकारी किसानों को रौंदा गया था। ये जीप केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की है। वीडियो के पहले फ्रेम में काले और सफेद झंडों के साथ किसान शांति के साथ जाते दिख रहे हैँ। कहीं कोई नारेबाजी नहीं दिख रही। कहीं कोई उत्तेजना भी नजर नहीं आ रही। वीडियो के तीसरे सेकेंड में थार जीप की एंट्री होती है। तेज रफ्तार थार सायरन बजाती हुई आती है और किसानों को कुचलती हुई बढ़ जाती है। उसके पीछे फॉर्चुनर गाड़ी भी तेज रफ्तार से निकलती है और उसी के पीछे सफेद रंग की स्कार्पियो भी धड़धड़ाती हुई बढ़ जाती है।
वीडियो के छठे सेकेंड में थार से कुचले हुए सड़क किनारे पड़े नजर आ रहे हैं। उसके बाद का मंजर तो चीख पुकार से भर गया। गाड़ी की रफ्तार कितनी तेज थी उसका अंदाजा वीडियो के आगे के हिस्से से लगाया जा सकता है। सड़क के किनारे नीचे की ओर तरफ लोग भाग रहे हैँ। शायद टक्कर से उछलकर कुछ लोग सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। उधर, सड़क पर लोग गाड़ी के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। तोडफोड़ की आवाज भी आ रही है लेकिन जिस जगह से ये आवाज आ रही है उसकी तस्वीर कैमरे में कैद नहीं है।
ADVERTISEMENT
वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
इस वीडियो से कई खुलासे हो रहे हैं। पथराव से ड्राइवर के जख्मी होने की वजह से कार बेकाबू हुई, इस वीडियो से ये दावा पुष्ट नहीं हो रहा। किसानों के हाव-भाव से ये साफ नहीं हो रहा कि उनके पीछे यानी जिधर से जीप आ रही थी वहां कोई बड़ा बवाल हो रहा था, क्योंकि ऐसा होता किसान उधर देख रहे होते। बहरहाल, ये सिर्फ इस 46 सेकेंड के वीडियो को देखकर लगाया जा रहा अनुमान है, जिसमें गाड़ी से रौंदने से पहले का सीन सिर्फ तीन सेकेंड का है। तीन सेकेंड से पहले आखिर क्या हुआ जो गाड़ियां इस तेजी से कुचलती निकल गईं। क्या जीप पर बैठे लोगों में कोई डर था, जैसा दावों में कहा जा रहा है या फिर किसानों को कुचलने की ही मंशा थी ? इन सवालों के जवाब जांच से ही मिलेंगे, जिसमें ये वीडियो महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT