तेलंगाना में वोटिंग से पहले कार में मिले 5 करोड़ रुपए! किसके है ये रुपए?

ADVERTISEMENT

तेलंगाना में वोटिंग से पहले कार में मिले 5 करोड़ रुपए! किसके है ये रुपए?
Huge Cash Recovered Before Election in Telengana
social share
google news

अब्दुल बशीर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Huge Cash Recovered Before Election in Telengana : तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले एक कार से 5 करोड़ रुपए कैश मिलने से हड़कंप मच गया। यहां 30 नवंबर को चुनाव होना है। पुलिस ने यहां चुनाव प्रचार के दौरान गुरुवार को रंगारेड्डी के गच्चीबाउली से एक कार से ये रकम बरामद की। इस सिलसिले में तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दरअसल, पुलिस इलाके में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक कार में बैठे कुछ लोगों पर शक हुआ। कार की तलाशी ली गई तो उसमें दो सूटकेस मिले। जब सूटकेस खोले गए तो उसमें कैश भरा हुआ था। पूछताछ करने पर कार में बैठे लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। कैश को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। ये पता लगाया जा रहा है कि ये कैश किसका है और कहां जा रहा था?

ADVERTISEMENT

इससे पहले चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक करीब 1760 करोड़ रुपये का बेहिसाब कैश जब्त किया था। यह 2018 में इन 5 राज्यों से मिले कैश का 7 गुना ज्यादा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜