यूपी-बिहार में रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ ! गया में ट्रेन फूंकी

ADVERTISEMENT

यूपी-बिहार में रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ !गया में ट्रेन फूंकी
social share
google news

प्रियंक द्विवेदी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

RRB NTPC Result Row: आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों का उग्र प्रदर्शन जारी है। आज विरोध का चौथा दिन है। इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने यूपी और बिहार में कई जगह रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की। गया में ट्रेन फूंक डाली। नवादा में ट्रेन के इंजन को आग के हवाले कर दिया।

क्या कहा रेल मंत्री ने ?

ADVERTISEMENT

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा, 'ये उनकी अपनी संपत्ति है। वो अपनी खुद की संपत्ति को नुकसान क्यों पहुंचा रहे हैं?' उन्होंने ये भी कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान होने पर अधिकारी उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे।

आरा स्टेशन पर ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया

ADVERTISEMENT

आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम ट्रैक पर सासाराम-आरा डाउन फास्ट पैसेंजर ट्रेन में जमकर पत्थरबाजी की और ट्रेन की लास्ट बोगी को आग के हवाले कर दिया। नाराज बेरोजगार छात्रों को कानून हाथ में लेने के लिए मजबूर करने के बाद उन्हें काबू करने के लिए सख्त कानून का सहारा लिया जाने लगा। इसके बाद पुलिस ने बेरोजगारों को दौड़ाया। पानी की बौछार करके प्रदर्शनकारी युवाओं को पीछे धकेला गया।

ADVERTISEMENT

यूपी के चंदौली तक कई ट्रेन प्रभावित होकर खड़ी रहीं। यात्रियों को परेशानी भी हुई। पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल पर धरना देते छात्र शाम तक उग्र हो गए। जब पुलिस ने सख्ती से हटाना शुरु किया तो आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

प्रयागराज में छात्र और पुलिस आमने सामने, छात्रों पर लाठियां बरसानेवाले छह पुलिसकर्मी सस्पेंडलूट लो शराब! बिहार में मिल गई है खुली छूट? देखें VIRAL VIDEO

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜