RRB-NTPC : खान सर के खिलाफ FIR !
RRB-NTPC : खान सर के खिलाफ FIR ! RRB-NTPC: FIR against Khan sir! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
RRB NTPC EXAM / KHAN SIR FIR : खान सर के खिलाफ बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। उन पर बिहार में छात्रों को भड़काने का आरोप लगाया गया है। बिहार में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद हुए बवाल में मशहूर यूट्यूब और शिक्षक खान सर समेत कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ पटना में केस दर्ज किया गया है।
#StudentProtest or riots incited by opportunist #Khansir types. Deep sympathy for the students, but no genuine students should take part in Anti National acts of burning, vandalising Government assets and jeopardising innocent public lives. pic.twitter.com/0RVYO5DCEb
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) January 27, 2022
खान सर ने की अपील
'छात्र न करे हिंसक आंदोलन'
ADVERTISEMENT
हालांकि खान सर को इस बात की पहले से ही आशंका थी कि पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। एक वीडियो जारी कर छात्रों को हिंसक आंदोलन नहीं करने की अपील की थी। खान सर के अलावा पटना के एसके झा, नवीन, अमरनाथ, गगन प्रताप, गोपाल वर्मा और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एफआईआर में 300 से 400 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
तीन दिनों से जारी था हंगामा
ADVERTISEMENT
उधर, बुधवार को लगातार तीसरे दिन छात्रों ने कई जिलों में हंगामा किया। सबसे ज्यादा हिंसक वारदातें पटना और गया में देखने को मिलीं हैं। गया में पैसेंजर ट्रेन की चार बोगियों को फूंक दिया गया है। इसी के बाद हरकत में आई पुलिस ने कोचिंग संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पटना के पत्रकार नगर पुलिस स्टेशन में कोचिंग संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन लोगों पर साजिश रचने की धारा के साथ ही आईपीसी की धारा 147 148,149,151,152,186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि पुलिस ने कई छात्रों को भी हिरासत में लिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT