पिकनिक मनाने के दौरान कैमरे में कैद हुआ बड़ा हादसा, हवा में ही टूट गई पैराशूट की रस्सी
पैरासैलिंग के दौरान बीच समुद्र टूट गई रस्सी, VIDEO में देखें- कैसे गिरी महिला
ADVERTISEMENT
SOCIAL MEDIA में हाल ही में एक ऐसा ही VIDEO VIRAL हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई भी एडवेंचर करने से पहले कई बार सोचेगा। ये वीडियो मुंबई के अलीबाग का है, जहां दो महिअलों के साथ ये हादसा तब हुआ जब वो पैरासेलिंग कर रही थीं। इस दौरान अचानक पैराशूट से लगी रस्सी टूट गई और दोनों समुद्र में गिरने लगी, हादसे के वक्त दोनों महिलाएं हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर थीं, रस्सी टूटते ही दोनों पानी में गिर गई, दोनों को ही तैरना नहीं आता था।
हादसे का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया जा रहा है, इस वीडियो की शुरुआत में दोनों महिलाएं जो साकी नाका की बताई जा रही हैं, पैरासैलिंग कर राइड का मजा ले रही थीं। वीडियो की शुरुआत में दोनों नाव पर हंसती हुई नजर आईं, इसके बाद शुरू हुआ उनका एडवेंचर, कुछ देर तक दोनों आराम से हवा में लहराती रही। धीरे-धीरे उनका पैराशूट हवा में ऊपर की तरफ उठने लगा, इसी समय हुआ ये हादसा।
हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर जाने के बाद अचानक ही उनके पैराशूट को नाव से बांधे रखने वाली रस्सी टूट गई, इसके बाद दोनों महिलाएं चीखने लगी और सीधे पानी में गिर गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रेस्क्यू टीम तुरंत उनके पास गई और उन्हें नाव पर बिठाया।
ADVERTISEMENT