नोएडा में दिन दहाड़े लूट, कलेक्शन एजेंट से हथियार के दम पर लूटे 9 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए बाइक सवार लुटेरे फरार
Noida में गुरुवार दिल्ली से एक कलेक्शन एजेंट ग्रेटर नोएडा के साइट 4 में एक व्यापारी से कैश लेने आया था। पैसे कलेक्ट करने के बाद कलेक्शन एजेंट जैसे ही 50 मीटर आगे बढ़ा तभी बाइक सवार बदमाश सामने आ गए और हथियार दिखाकर 9 लाख लूट कर मौके से फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार बदमाशो ने हथियारों के दम पर दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 9 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है लूट के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं लूट की सूचना के बाद थाना बीटा 2 पुलिस और बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मामला थाना बीटा 2 क्षेत्र के साइट 4 का है।
दिनदहाड़े 9 लाख रुपए की लूट
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर में दिल्ली से एक कलेक्शन एजेंट ग्रेटर नोएडा के साइट 4 एक व्यापारी से कैश लेने आया था। पैसे कलेक्ट कर के कलेक्शन एजेंट जैसे 50 मीटर आगे बढ़ा तभी बाइक सवार बदमाश सामने आ गए और हथियार दिखाकर 9 लाख लूट कर मौके से फरार हो गए। लूट के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हुए। वहीं घटना के बाद आसपास व्यापारी मौके पर पहुँच गए।
ग्रेटर नोएडा में कलेक्शन एजेंट को लूटा
दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद थाना बीटा 2 पुलिस बड़े अधिकारियों के साथ मौके पर गयी। खुद जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीना मौके पर पहुँचे और पुलिस जांच का जायजा लिया। वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि बीटा दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत साइट फ़ोर में एक कलेक्शन एजेंट से लूट की सूचना प्राप्त हुई थी।
ADVERTISEMENT
गाड़ी को ओवरटेक कर झोंका फायर
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्शन कंपनी का एजेंट है और वह इन रुपयों को लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था तभी बाइक सवार बदमाशों के द्वारा उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT