हम जनगणना वाले हैं घर में कौन कौन है, , ...और फिर चाकू पिस्तौल के दम लूट लिया घर
Robbed Naib Tehsildar wife at knifepoint: महाराष्ट्र के अमरावती में नायब तहसीलदाार के घर को दिन दहाड़े जनगणना अधिकारी बनकर आए लुटेरों ने लूट लिया।
ADVERTISEMENT
Maharshtra Crime: महाराष्ट्र से दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद चारो तरफ हड़कंप मच गया। लुटेरों ने अमरावती में दिनदहाड़े नायब तहसीलदार के घर पर लूट को दिया अंजाम। हैरानी इस बात को लेकर जताई जा रही है कि लुटेरे जनगणना कर्मचारी बनकर घुसे घर में घुसे और चाकू के नोंक पर कैश, सोने, चांदी के जेवरात के साथ 5 लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। गनीमत इस बात की है कि दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए।
चाकू और पिस्तौल दिखाकर लूटा
ये सनसनीखेज वारदात महाराष्ट्र के अमरावती शहर के राठी नगर इलाके में दिनदहाड़े हुई। जब दो लुटेरों ने चाकू और पिस्तौल का डर दिखाकर नायब तहसीलदार प्रशांत अडसुले के घर पर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उस वक़्त घर में नायब तहसीलदार की पत्नी अकेली थी। उन्हें चाकू और पिस्तौल दिखाकर नगद और सोने चांदी के गहने के साथ 5 लाख का सामान लेकर वहां से फरार भी हो गए।
जनगणना वाले बनकर घुसे
इस घटना से अमरावती शहर के पॉश इलाखे राठी नगर में खलबली मच गई। असल में ये घटना इसलिए और भी ज्यादा हैरान कर देती है क्योंकि इस वक्त सरकार और प्रशासन की तरफ से जनगणना का काम शुरू हो चुका है और तहसीलदार के घर पर दोनों लुटेरे जनगणना विभाग का बताकर ही घर में दाखिल हुए थे। घर में आते वक़्त दोनों लुटेरों ने कहा ता कि वो घर परिवार के लोगों के बारे में जानकारी जुटाने आए हैं। यह ऐसा झांसा था जिसे सुनकर नायब तहसीलदार के घर पर अकेली उनकी पत्नी भी मना नहीं कर सकी। जिस वक़्त लुटेरे जानकारी ले रहे थे तभी दोनों ने पानी पीने की इच्छा जाहिर की और जैसे ही वो पानी लेने के लिए घर के भीतर दाखिल हुईं, दोनों लुटेरे पीछे से अंदर घुसे और महिला के गले में चाकू लगाकर उसे घर के भीतर ले गए और घर में जो भी नगद और सोने चांदी के गहने थे उसे निकलवा लिया।
ADVERTISEMENT
महिला चीखी तब वारदात का पता चला
महिला ने अपने शरीर पर रहे सोने के गहने और 10000 कैश भी दे दिया। इसके बाद महिला को घर के भीतर धकेल कर वहां से फरार हो गए। दोनों जैसे ही वहां से फरार हुए महिला ने चीखना चिल्लान शुरू कर दिया जिससे आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और इस वारदात का खुलासा हो सका। महिला ने सारी जानकारी आसपास के लोगों को दी। घटना के वक्त यह दोनों सीसीटीवी में कैद हुए। घटना के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और इस मामले में जाच शुरू कर दी। लेकिन राजस्व अधिकारी के घर ऐसी घटना होना पुलिस और प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है। पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग धाराओ तहत मामला दर्ज किया है और इन दोनों लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम में उनकी खोज के लिए रवाना कर दी है।
ADVERTISEMENT