दफ्तर में दारोगा ने मारी इंस्पेक्टर को गोली, पूरा थाना रह गया सन्न, बात बस इतनी सी थी

ADVERTISEMENT

दफ्तर में दारोगा ने मारी इंस्पेक्टर को गोली, पूरा थाना रह गया सन्न, बात बस इतनी सी थी
रीवा के सिविल लाइन थाने में तैनात दारोगा ने इंस्पेक्टर को गोली मारी
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई जब सिविल लाइन थाने के भीतर ही थाना प्रभारी को गोली मार दी गई । हैरानी की बात ये है कि गोली मारने वाला भी वर्दीवाला ही है। उसी थाने में तैनात दारोगा ने थाना प्रभारी पर गोली चला दी। और ये खबर थाने से बाहर क्या निकली पूरे शहर में सनसनी फैल गई। 

जान से मारने की नियत से गोली मारी

इस वारदात में दारोगा बृजराज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गोली लगने से बुरी तरह से घायल थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। खुलासा यही है कि थाना प्रभारी को जान से मारने की नियत से ही गोली मारी गई थी। थाना प्रभारी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी का हाल चाल जानने के लिए पुलिस विभाग के आला अफसरों का अस्पताल आने का सिलसिला बना हुआ है। 

दोपहर के वक़त जब थाने में छा गया सन्नाटा

ये वारदात गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है जब दोपहर करीब 2.30 बजे सिविल लाइन थाने के दारोगा बीआर सिंह और थाना प्रभारी हेमेंद्र शर्मा के बीच गर्मा गर्मी हो रही थी और सारा थाना दोनों की इस नोंक झोंक को सुन रहा था। इसी बीच दोनों की तेज आवाज की चिल्लाहट के बीच गोली चलने की आवाज है जिससे पूरे थाने में सन्नाटा छा गया। ये आवाज थाना प्रभारी के कमरे से आई थी। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो हर कोई सन्न था क्योंकि वहां मौजूद दारोगा के हाथ में पिस्तौल थी। जबकि थाना प्रभारी हेमेंद्र शर्मा बुरी तरह से लहुलुहान जमीन पर पड़े थे। 

ADVERTISEMENT

दारोगा के काम से खुश नहीं थे इंस्पेक्टर साहब

घटना के फौरन बाद थाने के सिपाही हेमेंद्र शर्मा को उठाकर अस्पताल ले गए जबकि बी आर सिंह को पकड़ लिया और उनका पिस्तौल भी जब्त कर लिया। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक थाना प्रभारी हेमेंद्र नाथ शर्मा और सब इंस्पेक्टर बी आर सिंह का पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। असल में बी आर सिंह सीनियर सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर तैनात थे लेकिन हेमेंद्र शर्मा को उनके काम काज और उनकी कार्यशैली से ऐतराज था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेमेंद्र नाथ शर्मा ने ही महकमें के बड़े अफसरों से बी आर सिंह की शिकायत की थी और उनके ट्रांसफर की सिफारिश कर दी थी। ये झगड़ा इस वक्त बढ़ गया जब बी आर सिंह को इस बात की खबर लगी। 

दारोगा से नाराज पूरा महकमा

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बी आर सिंह के कामकाज से अकेले थाना प्रभारी ही नहीं बल्कि पूरा महकमा नाराज चल रहा था और इसी वजह से बी आर सिंह का काफी दिनों से कोई प्रमोशन भी नहीं हुआ था। जिसकी वजह से बी आर सिंह डिप्रेशन में चले गए थे। झगड़े की शुरुआत तब हुई जब बी आर सिंह ने हेमेंद्र शर्मा के आदेश को नज़र अंदाज कर दिया था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜