शहादत का लिया बदला ! शोपियां में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकी ढेर

ADVERTISEMENT

शहादत का लिया बदला !शोपियां में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकी ढेर
social share
google news

घाटी में एक फिर बंदूकें गरजीं, लेकिन इस बार बारी थी गैरकश्मीरी नागरिकों की हत्या के बदले की। शोपियां में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए दो आतंकियों में एक की शिनाख्त आदिल वानी के रूप में हुई है। पिछले साल जुलाई से वो आतंकवाद में सक्रिय था। 16 अक्टूबर को सहारनपुर के कारपेंटर की हत्या में शामिल था। आदिल वानी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ का शोपियां डिस्ट्रिक्ट कमांडर था। शोपियां में आतंकियों के छिपे होने की सटीक सूचना पर पहुंचे जवानों ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी की, आतंकियों फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बल की तरफ से भी जवाब फायरिंग की गई जिसमें दो आतंकी मारे गए। गैर कश्मीरियों पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में ये बड़ी कामयाबी है। इस महीने आतंकी 11 आम लोगों की हत्या कर चुके हैं जिसमें बड़ी तादाद गैर कश्मीरियों की है। वहीं, 10 दिन में सुरक्षा बल को 15 आतंकियों को मारने में कामयाबी मिल चुकी है।

जम्मू कश्मीर में टारगेटेड किलिंग से निपटने के लिए गृह मंत्रालय ने आजमाया ये पैंतराजम्मू कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग, एक और आतंकी हमला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜