मुकेश अंबानी को धमकी देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के हॉस्पिटल में किया गया फोन, आठ कॉल से परेशान है पुलिस

ADVERTISEMENT

मुकेश अंबानी को धमकी देने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के हॉस्पिटल में किया गया फोन, आठ कॉल से परेशान है...
social share
google news

जिस वक़्त समूचा देश आज़ादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा है, और अमृतकाल की गौरवमयी गाथा से सराबोर हो रहा है, ऐन उसी वक़्त एक झकझोरने वाली खबर ने रंग में भंग डालने जैसा काम किया है।

देश के जाने माने उद्योगपति और देश के सबसे अमीर कारोबारियों में शीर्षस्थ पर रहने वाले मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है।

रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल की तरफ से पुलिस को लिखाई गई शिकायत में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने रिलायंस फाउंडेशन के हॉस्पिटल में फोन करके ये धमकी दी है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक शिकायत दर्ज करके मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस के पास ये शिकायत 15 अगस्त की सुबह पहुँची। पुलिस के मुताबिक रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल आए थे। और कॉल करने वाले ने धमकाने वाले अंदाज़ में कहा है कि मुकेश अंबानी और उनके पूरे परिवार को सिर्फ तीन घंटों के भीतर ही खत्म कर दिया जाएगा।

इस धमकी भरी कॉल के बारे में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकेश अंबानी के निवास स्थान और उनके दफ्तर के आस पास सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। हालांकि पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस फोन कॉल को पुलिस कई ऐंगल से जांच रही है। और उसमें से एक एंगल ये भी है कि ये किसी सिरफिरे का काम हो सकता है।

ADVERTISEMENT

हालांकि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती और फौरन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को लोगों से संपर्क किया। और उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न हो इसका पूरा बंदोबस्त किया है।

ADVERTISEMENT

पुलिस अब सर्वेलांस के जरिए वहां तक पहुँचने की कोशिश में हैं जहां से ये कॉल की गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜