लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गैंगस्टर्स के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 गैंगस्टर्स के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया
Red Corner Notice against two gangsters
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Red Corner Notice against two gangsters: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने  गैंगस्टर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्रम बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। विक्रम बराड़ के दुबई में छुपे होने की जानकारी सामने आई है। विक्रम राजस्थान का गैंगस्टर है और वो दुबई से ही बिश्नोई गैंग चला रहा है। विक्रम बराड़ का नाम सलमान खान पर हमले की साजिश में भी आया था।  

इसके अलावा गैंगस्टर कपिल के खिलाफ भी प्रशासन सख्त हुआ है। दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। कपिल सांगवान ने हाल ही में दिल्ली में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या करवाई थी। उसके लंदन (UK) में छिपे होने की खबर है। कपिल पर दिल्ली, हरियाणा में दर्जनों केस दर्ज हैं। Interpol has issued a red corner notice against two notorious gangsters of the Lawrence Bishnoi gang.

ADVERTISEMENT

बिश्नोई और उसके गिरोह के खिलाफ अधिकांश मामले अब एनआईए को सौंप दिए गए हैं। संघीय जांच एजेंसी की जांच से पता चला है कि बिश्नोई और उसके गिरोह ने आईएसआई और खालिस्तानी कट्टरपंथियों के साथ संपर्क स्थापित किए हैं।

उधर, एनआईए ने जो चार्जशीट लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दाखिल की थी, उसमें उसके खिलाफ 80 से ज्यादा मामलों का जिक्र है। हालांकि 4 से 5 मामलों में उसे बरी कर दिया गया है, जब कि अधिकांश मामले अदालतों में लंबित है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜