Reasi Terror Attack: चश्मदीद ने बताया सांस रोककर आतंकियों को ऐसे दिया गच्चा, 7 Terrorist थे, बस को घेरकर चला रहे थे ताबड़तोड़ गोलियां
JAMMU TERRORIST ATTACK: जम्मू कश्मीर के रियासी आतंकी हमले के बारे में यूं तो सरकारी दावे अलग अलग हैं लेकिन इसी बीच बीच एक चश्मदीद ने हमले का जो मंजर बताया तो सुनकर ही दहशत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। चश्मदीद के मुताबिक करीब सात आतंकियों ने बस घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी थी और बस के घायल यात्रियों ने सांस रोकर आतंकियों को गच्चा दिया।
ADVERTISEMENT
Reasi Terror Attack: इस वक़्त समूचे देश की निगाह जम्मू कश्मीर के रियासी पर लगी हुई है। जिस वक्त सारा देश दिल्ली में नई सरकार के गठन और नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को देख रहा था, ऐन उसी वक़्त जम्मू कश्मीर का रियासी जिला गोलियों की आवाज से थर्रा रहा था। इसी बीच इस हमले के बारे में एक चश्मदीद ने जो बताया वो वाकई हैरतअंगेज है। उस चश्मदीद के आंखों देखे हाल को सुनकर मौका-ए-वारदात की दहशत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
चश्मदीद ने बयां किया आंखों देखा हाल
वे 6-7 आतंकवादी (Terrorist) थे, उनका चेहरा नकाबों से ढका हुआ था, शुरू में उन्होंने बस को सड़क पर चारों तरफ से ढककर गोलीबारी की, जब बस गिर गई तो वे बस के नीचे की तरफ आए और यह सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी करते रहे कि सभी लोग मारे जाएं। हम उन्हें भरोसा दिलाने के लिए खामोश पड़े रहे। शाम 6 बजे रियासी के शिवखोड़ी (Shiv Khori) से वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के लिए बस लेने के 30 मिनट बाद यह घटना हुई। हम डरे हुए हैं, बस अपने घर वापस जाना चाहते हैं, बस में बच्चे और महिलाएं भी थीं। साथ ही सभी घायल हो गए। इस हमले (Terrorist Attack) के 10 से 15 मिनट बाद पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे जिन्होंने हमें बचाया।
आतंकी लाल मफलर लपेटे थे
अस्पताल में इलाज करवा रहे एक चश्मदीद ने बताया कि आतंकी लाल मफलर लपेटे हुए थे। और एक बार चार पांच गोलियां चलाने के बाद रुक जाते थे। एक आतंकी तो बस के सामने आकर गोलियां चला रहा था। चश्मदीद के मुताबिक गोली चलाने वाले ने काले कपड़े से चेहरा ढका था लेकिन उसने मिलिट्री जैसे कपड़े पहने थे और गले में उसके लाल मफलर पड़ा हुआ था।
ADVERTISEMENT
ढलती शाम और अचानक चली गोलियां
ठीक छह बजकर 15 मिनट पर जब बस पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास से गुजर रही थी और बस के तमाम यात्री बस के बाहर पहाड़ों की वादियों और घुमावदार सड़कों पर ढलती शाम का नजारा ले रहे थे अचानक गोलियों की आवाज से सहम गये। जब तक यात्रियों को कुछ समझ में आता तब तक उनकी बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे की गहरी खाई का रुख ले चुकी थी। अभी तक इस हमले के बारे में किसी भी आतंकी संगठन ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इस संवेदनशील इलाके में पाकिस्तान के घुसपैठिये आतंकियों की ये कायराना हरकत हो सकती है। जिन्होंने बेकसूर श्रद्धलुओं को अपनी नफरत की गोलियों का निशाना बनाया।
ADVERTISEMENT
राजधानी दिल्ली तक सुनाई पड़ी चीखें
9 जून की शाम आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस को अपना निशाना बनाया और ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे करीब 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 33 बुरी तरह से जख्मी हैं। रियासी जिले में शिवखोड़ी से आ रही बस पर आतंकवादियों ने एक दो नहीं पूरे 40 से 50 राउंड फायर किए। इस फायरिंग और गोलियों की गूंज ने जम्मू कश्मीर में एक बार फिर चीख पुकार से वादियों को दहला दिया और उसकी गूंज देश की राजधानी दिल्ली तक सुनाई पड़ी।
आतंकी हमले की कड़ी निंदा
इस आतंकी हमले को लेकर अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। आतंकी हमले को लेकर विपक्षी नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले की खबर है। इस कायराना हमले में 10 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग घायल हैं। यह दुखद और शर्मनाक है। कांग्रेस परिवार शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। पुलिस ने बताया कि शिव खोड़ी मंदिर से कटरा जा रही 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई। यह घटना शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हुई है।
पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया इलाका
रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा है कि शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि शिवखोड़ी से कटरा जा रही यात्री बस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। गोलीबारी के कारण बस चालक ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई। हादसे में 33 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद यहां चलाया गया बचाव अभियान अब पूरा हो चुका है। मरने वाले कई यात्रियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बस इतना पता चला है कि वो यहां के लोकल नहीं है। शिवखोड़ी तीर्थस्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और इलाके को पुलिस ने चारो तरफ से घेर लिया है।
ADVERTISEMENT