बस्ती की ज़िला जेल में चरम पर पहुंची मंहगाई! फाइव स्टार होटल से मंहगा मिल रहा है 'मटन कोरमा'
बस्ती की ज़िला जेल में चरम पर पहुंची मंहगाई! फाइव स्टार होटल से मंहगा मिल रहा है 'मटन कोरमा' rate list of basti jail
ADVERTISEMENT
कहते हैं कि अगर आपके पास पैसे हैं तो आप सज़ा को भी मज़ा बना सकते हैं, वो भी तब अगर आप यूपी की जेल में बंद हैं। कीमत की परवाह ना करें तो यूपी की जेलों में अपराधियों को प्राइवेटली सब चीज़ें मुहैय्या कराई जाती हैं। जितना पैसा फेंको उतना अच्छा तमाशा देखो। मगर आप जब यूपी की जेलों में अय्याशी की रेट लिस्ट देखेंगे तो हैरानी होगी। जेल पहुंचने वाले सामान की रेटलिस्ट चौंकाती भी है।
यूपी की बस्ती जेल की रेटलिस्ट
मटन- 4000/किलो
ADVERTISEMENT
आलू-प्याज- 80/किलो
लहसुन- 300/किलो
ADVERTISEMENT
बिक रहा है। चावल और आटा भी ब्रांडेड कंपनी का उपलब्ध है। इसका खुलासा तब हुआ जब इस बारे में किसी ने डीएम के नाम एक शिकायती पत्र लिखा, लेटर के मिलते ही डीएम के होश उड़ गए और उन्होंने फौरन इसकी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ADVERTISEMENT
लेटर के मुताबिक आरोप है कि जेल व्यवस्था से जुड़े लोग खाने-पीने से जुड़ी वस्तुओं का मनमाना भाव वसूल कर हर महीने करीब 20 लाख रुपये कमा रहे हैं। लेटर में ये भी लिखा है कि जेल में किस जगह और किस गेट पर कौन सा सामान मिलता है, और छापा पड़ने से पहले ही कैसे जानकारी मिल जाती है।
लिखने वाले ने लिखा कि अगर कार्रवाई की जाए तो छापामारी के दौरान मेनगेट पर ज्यादा वक्त न बर्बाद करें और शाम की बजाए दिन में तीन से साढ़े तीन बजे के बीच छापामारी करें तो अवैध तरीके मनमाने दर पर बिक रहा शराब, गांजा, मटन, आलू, प्याज सहित दूसरे सामान आसानी से बरामद हो जाएगा।
शिकायत करने वाले ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री और डीजी जेल को भी शिकायती पत्र भेजा है। जिलाधिकारी ने एक्शन लेते हुए 16 मार्च को वरिष्ठ जेल अधीक्षक को जांच कराकर कार्रवाई का आदेश दिया है।
ADVERTISEMENT