रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला है इंजीनियर, खुद एक्ट्रेस का बड़ा फैन, सोशल मीडिया फॉलोवर्स बढ़ाने को किया ये कांड

ADVERTISEMENT

रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाने वाला है इंजीनियर, खुद एक्ट्रेस का बड़ा फैन, सोशल मीडिया फॉलोव...
Rashmika Mandanna deepfake video : आरोपी गिरफ्तार
social share
google news

अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Rashmika Mandana : फिल्म 'पुष्पा' फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वाले वीडियो को बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान करने के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम आंध्र प्रदेश के गुंटूर पहुंची. वहां से आरोपी इमानी नवीन को गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बहुत बड़ा फैन है. इसलिए वह सोशल मीडिया पर अपना फैन पेज चलाता था. उन्होंने दो अन्य फिल्मी हस्तियों के फैन पेज भी बनाए हैं, जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन रश्मिका के पेज पर केवल 90 हजार फॉलोअर्स थे, जिन्हें वह बढ़ाना चाहता था. इसलिए वो कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे रातोंरात फालोवर्स बढ़ जाए.

पोस्ट डालते ही एक हफ्ते में दो गुना बढ़े सोशल मीडिया फॉलोवर्स

Delhi Police : दिल्ली पुलिस के डीसीपी हेमंत तिवारी के मुताबिक, आरोपी इमानी नवीन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो बनाकर पोस्ट किया था. इसके चलते दो हफ्ते के अंदर इस पेज की फैन फॉलोइंग 90 हजार से बढ़कर 1 लाख 8 हजार हो गई. लेकिन इस दौरान इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई. कई बड़ी हस्तियों ने इसके खिलाफ एक्स (Twitter) पर लिखना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी को एहसास हुआ कि उसने कुछ गलत किया है. डर के मारे उन्होंने वह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया. मेरे खाते का नाम भी बदल दिया. इसने प्रासंगिक डिजिटल डेटा भी हटा दिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

चेन्नई से इंजीनियरिंग, गूगल गैराज से डिजिटल मार्केटिंग

पुलिस के मुताबिक, आरोपी इमानी नवीन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के पलापारारू गांव का रहने वाला है. उन्होंने चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया है। इसके साथ ही उन्होंने साल 2019 में गूगल गैराज से डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेशन किया है। उन्होंने वेब साइट डेवलपमेंट, फोटोशॉप, यूट्यूब से वीडियो एडिटिंग आदि जैसे कोर्स भी पूरे किए हैं। वह पिछले साल मार्च में अपने गांव आए थे। इसके बाद उन्होंने घर से ही फोटोशॉप, इंस्टाग्राम चैनल प्रमोशन, यूट्यूब वीडियो बनाने और एडिटिंग का काम करना शुरू कर दिया। वह अन्य ग्राहकों को भी अपनी सेवाएँ प्रदान करता था। इस दौरान उन्होंने अपने बनाये सोशल अकाउंट्स और चैनल्स पर भी काम किया. उसने यूट्यूब से डीपफेक वीडियो बनाना सीखा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜