आगरा में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पिता का पुलिस पर तीन बार शिकायत बदलवाने का आरोप
आगरा के एत्मादपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News : आगरा में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस सिलसिले में पुलिस पर तमाम आरोप लग रहे हैं।
थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने 16 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत की थी कि 14 वर्षीय उसकी बेटी के साथ में पड़ोस के रहने वाले सुबोध नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया उसकी बेटी को आरोपी मोटरसाइकिल से टूंडला के एक होटल में ले गया और वहां उसकी अश्लील तस्वीरें खींची, वीडियो बनाए तथा दो बार दुष्कर्म किया।
ADVERTISEMENT
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और लिखित में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी, तो एत्मादपुर थाना पुलिस ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार तहरीर बदलवाई।
पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के सिलसिले में छेड़छाड़ के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ADVERTISEMENT
इस संबंध में एसीपी सौरभ सिंह ने कहा कि तहरीर बदले जाने के आरोप निराधार हैं। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पीडि़ता की मेडिकल जांच भी कराई गई है।
ADVERTISEMENT
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT