Big Boss में 'थप्पड़बाजी' करने वाले Youtuber अरमान मलिक के खिलाफ दर्ज है रेप का मुकदमा, जान लीजिए FIR की डिटेल
Armaan Malik Controversy Latest News: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया। इसको लेकर विवाद हो गया है। अरमान की दो बीवियां है। अब सोशल मीडिया पर अरमान मलिक की पुरानी FIR की चर्चाएं हो रही है।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
अरमान मलिक एक बार फिर विवादों में
Big Boss प्रतियोगी अरमान पर रेप का मुकदमा
दिल्ली के निहाल विहार में दर्ज हुआ था मुकदमा
Armaan Malik Controversy Latest News: अक्सर यही देखा जाता है कि छोटे पर्दे के जितने भी बड़े शो हैं, उनमें ज्यादातर ऐसे प्रतियोगी शिरकत करते हैं उनके साथ कोई न कोई विवाद जुड़ा ही रहता है। ये भी देखने को मिलता है कि जो प्रतियोगी जितना ज्यादा कंट्रोवर्सी करता है, उसका रुतबा उतना ही बढ़ता जाता है। और अगर वो कोई सेलेब्रेटी होता है तो उसके फॉलोअर्स की तादाद में जबरदस्त इजाफा होने लगता है। इन दिनों Bigg Boss ओटीटी सीजन 3 के एक प्रतियोगी हैं अरमान मलिक। यूट्यूबर अरमान मलिक हमेशा ही सोशल मीडिया और अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में बने ही रहते हैं। लेकिन इस बार अरमान मलिक ने जो किया उसकी वजह से पूरे सोशल मीडिया में उनके नाम का चर्चा जोरों पर है। असल में अरमान मलिक ने Bigg Boss के दूसरे प्रतियोगी विशाल पांडे को एक थप्पड़ रसीद कर दिया।
थप्पड़ की नई Controversy
आमतौर पर ऐसे किसी भी शो में किसी को शारीरिक तौर पर चोट पहुँचाना प्रतियोगिता के नियमों के खिलाफ ही माना जाता है। इसी वजह से अरमान मलिक का विशाल पांडे को ऑन स्क्रीन थप्पड़ मारना एक नई तरह की कंट्रोवर्सी के जन्म दे गया। बताया जा रहा है कि विशाल पांडे ने अरमान मलिक की पत्नी को लेकर कोई तंज कस दिया था। ये बात अरमान मलिक को नागवार गुजरी और उसने आव न देखा ताव, विशाल को एक करारा तमाचा जड़ दिया। इसके बाद विवाद तो होना ही था सो हो गया।
उखड़ने लगे तमाम गड़े मुर्दे
यूट्यूबर अरमान की दो बीवियां है। और अपनी दोनों पत्नियों के साथ तमाम तस्वीरों को लेकर अरमान मलिक अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। मगर जैसे ही Bigg Boss में अरमान मलिक ने एक थप्पड़ वाला बवाल किया उसके बाद तो तमाम गड़े मुर्दे उखाड़े जाने लगे। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अरमान मलिक की पुरानी FIR लहराने लगी। खुलासा है कि अरमान मलिक के खिलाफ दिल्ली के निहाल विहार थाने में साल 2019 में एक FIR दर्ज हुई थी। वो FIR रेप जैसी संगीन धाराओं के तहत दर्ज हुई थी। अरमान मलिक के खिलाफ घर में काम करने वाली11 साल की नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया था कि संदीप उर्फ अरमान मलिक ने उसके साथ रेप किया है।
ADVERTISEMENT
अरमान मलिक पर रेप का संगीन इल्जाम
अरमान मलिक के खिलाफ रेप जैसा संगीन इल्जाम लगाने वाली पीड़ित का कहना है कि वो गुजारे के लिए झाड़ू-पोंछा, खाना बनाने, बच्चे को देखने का काम कोठियों में करती थी। उसकी मां ने उसे Sandeep उर्फ अरमान के घर 24 घंटे के लिए रख दिया था। वो लड़की अरमान के घर पर खाना बनाने के साथ साथ बच्चे की भी देखभाल करती थी। उसने अपनी शिकायत में कहा कि Sandeep की दूसरी बीबी भी वहीं साथ में रहती थी। कई दफा ऐसा होता था कि उसके काम ने नाराज होकर Sandeep गुस्से में थप्पड़ तक मार दिया करते थे।
इंजेक्शन लगाकर रेप करने का आरोप
साल 2018 December में अरमान मलिक का पूरा परिवार अहमदाबाद गया हुआ था। उसी दौरान एक रोज संदीप ने उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर उसके साथ Rape किया। पीड़ित ने बताया कि संदीप ने उसे धमकाया था लिहाजा डर के मारे उसने ये बात अपनी मां तक से छुपा ली। लेकिन जब बहुत ज्यादा परेशान हो गई थी तब उसने ये बात संदीप की बीवी पायल को बता दी। पीड़ित का कहना कि पायल को इन सब बातों का पता होने के बावजूद उसे छुट्टी नहीं दी। ये मामला अब भी अदालत में फैसले का इंतजार कर रहा है। क्योंकि इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी।
ADVERTISEMENT
अरमान मलिक मतलब Controversy
इसी बीच Bigg Boss में विशाल पांडे और अरमान मलिक के बीच हुए इस झगड़े पर सोशल मीडिया में लोग तरह तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।अरमान मलिक के बारे में ये खबर भी सोशल मीडिया में अब एक बार फिर से उछलने लगी है कि एक बार अरमान मलिक ने खुदकुशी की भीकोशिश की थी। जाहिर है विवाद के साथ चोली दामन का साथ रखने वाले अरमान मलिक का नाम एक बार फिर थप्पड़ कांड की वजह से गूंज रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि अब ये लड़ाई कहां तक जाती है? और इसका अंजाम क्या होता है?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT