कश्मीर से है तो क्या वो भारतीय नहीं है ! रांची में चार कश्मीरी युवकों को पीटा

ADVERTISEMENT

कश्मीर से है तो क्या वो भारतीय नहीं है !रांची में चार कश्मीरी युवकों को पीटा
social share
google news

सत्यजीत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

RANCHI KASHMIRI YOUTH MARPEET STORY : रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र से चार कश्मीरी युवकों को पीटे जाने का मामला सामने आया है। हथियार के बल पर कुछ स्थानीय लोगों ने कश्मीरी युवकों की पिटाई की और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वहीं इस घटना के बाद चारों युवक दहशत में हैं।

हथियार के बल पर कश्मीरी युवकों को पीटा

ADVERTISEMENT

हाथीखाना में रहने वाले कश्मीरी युवक बिलाल अहमद, शब्बीर अहमद और वसीम अहमद के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की। साथ ही इन्हें जल्द से जल्द शहर छोड़ने की धमकी भी दी गई। शहर न छोड़ने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया। इस घटना के बाद से युवक डरे हुए हैं। पीड़ित युवकों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

पुलिस को शिकायत दी

ADVERTISEMENT

इन युवकों ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बिलाल अहमद ने बताया कि 20 सालों से वो डोरंडा इलाके में किराए के मकान पर रह रहे हैं और ठंड के मौसम में कश्मीर से ऊनी कपड़े लाकर रांची में बेचते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ स्थानीय लोगों का व्यवहार इनके प्रति बदल गया है और रोज इन्हें धमकी दी जा रही है और कई बार मारपीट भी की गई।

ADVERTISEMENT

कश्मीरी युवकों को शहर छोड़ने की धमकी

कश्मीरी युवकों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार के दिन सोनू नाम के युवक ने हथियार के बल पर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगवाए। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाया भी। थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कश्मीरी युवकों की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पाकिस्तान से हार के बाद कश्मीरी स्टूडेंट्स ने ऐसा क्या बोल दिया कि हो गया बड़ा बवालजम्मू-कश्मीर: दो एनकाउंटर दो आतंकी ढेर, घाटी में सुरक्षाबलों का हल्लाबोल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜