Ram Navami : रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान वडोदरा और हावड़ा में उपद्रव, देखें हिंसा की तस्वीरें

ADVERTISEMENT

Ram Navami : रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान वडोदरा और हावड़ा में उपद्रव, देखें हिंसा की तस्वीरें
Ram Navami Shobha yatra Violence
social share
google news

Ram Navami Shobha yatra Violence : रामनवमी त्यौहार के दौरान देश के अलग-अलग कई इलाकों से आगजनी और पथराव की खबरें हैं. गुजरात के वडोदरा में भारी पथराव हुआ है. ये पथराव उस समय हुआ जब शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा में गाड़ियों में आगजनी करने से लेकर पूरे बवाल की खबर है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कुछ जगहों पर उपद्रव होने की सूचना है.

गुजरात के वडोदरा में क्या हुआ?

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी पर शोभायात्रा निकाली जा रही थी. वक्त सुबह का ही था. उसी समय फतेपुरा में निकाली जा रही रामनवमी शोभायात्रा पर कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक पथराव कर दिया. मामला किसी तरह शांत कराया गया. इसके काफी देर बाद शाम को जब उसी एरिया में दूसरी बार शोभायात्रा आई तो पथराव कर दिया गया. अब इस बार हुए पथराव के कई वीडियो सामने आए हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग पथराव से बचने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे. जिससे हड़कंप मच गया. गुजरात सरकार ने इस पर एक्शन लेने के लिए तुरंत मीटिंग बुलाई है.

ADVERTISEMENT

हावड़ा में आगजनी की फोटो

हावड़ा में हिंसा

howrah News : इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हावड़ा से हिंसा की खबरें हैं. यहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल रामनवमी का जुलूस निकाल रहा था. उसी वक्त हिंसा हुई. इस दौरान कई गाड़ियों में आग लगा दी गई. जिसके बाद हिंसा और भड़क गईं. इस मामले पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि मुस्लिम इलाकों से शोभायात्रा नहीं निकालें.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜