Ram Navami Indore Accident: बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, 18 को बचाया गया
Ram Navami Indore Accident: बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 18 लोगों को बचा लिया गया है। कल दोपहर से ही रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। मौके पर एनडीआरएफ NDRF और SDRF की टीमें तैनात है। अभी भी कुछ लोग फंसे हो
ADVERTISEMENT
Ram Navami Indore Accident: बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 18 लोगों को बचा लिया गया है। कल दोपहर से ही रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। मौके पर एनडीआरएफ NDRF और SDRF की टीमें तैनात है। अभी भी कुछ लोग फंसे हो सकते हैं।
गौरतलब है कि राम नवमी के दिन मंदिर की बावड़ी की छत गिर गई थी। कई लोग इसके अंदर गिर गए थे। कल दोपहर से ही रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश की सीएम शिव राज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए है। साथ साथ जो लोग इसमें मारे गए, उनके परिजनों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। मंदिर प्रशासन ने एक पुरानी बावड़ी को भरे बिना ही उसके ऊपर लिंटर डालकर उसे ढक दिया था।
बचावकर्मियों ने सीढ़ी और रस्सी के जरिए लोगों को बावड़ी से बाहर निकाला। साथ-साथ बावड़ी के पानी को मोटर पंप के जरिए निकाला गया। पानी और कीचड़ को निगम के टैंकरों में भरा गया।
ADVERTISEMENT
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपये की मदद देने का ऐलान किया गया है। घायलों के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी। पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद मिलेगी।
ADVERTISEMENT