Ram Navami Clashes : राम के नाम पर हिंसा क्यों? वडोदरा, हावड़ा और लखनऊ में बवाल!

ADVERTISEMENT

Ram Navami Clashes : राम के नाम पर हिंसा क्यों? वडोदरा, हावड़ा और लखनऊ में बवाल!
हावड़ा में तनाव
social share
google news

Ram Navami Clashes :  राम के नाम पर हिंसा क्यों? वडोदरा, हावड़ा और लखनऊ में राम नवमी पर बवाल बच गया। कल से इलाके से अलग अलग खबरें सामने आ रही है। रामनवमी के दिन बंगाल जैसे साजिश की आग से धधक उठा। हावड़ा में सबसे ज्यादा तनातनी के बाद हिंसा की आग फैल गई। सुबह जुलूस में तलवार लहराती भीड दिखी तो शाम होते होते जैसे इलाका धुआं-धुआ हो गया । दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद पुलिस आमने-सामने हो गई। लोगों ने गाडियां फूंकी और पथराव किए। हालांकि पुलिस ने बाद में स्थिति को कंट्रोल कर लिया। 

यूपी की राजधानी लखनऊ में भी शोभा यात्रा को लेकर दो गुटों में झडप हो गई । तनाव की खबर मिलते ही पुलिस ने फौरन मोर्चा संभाल लिया। जानकीपुरम के मनिया गांव के पास शोभा यात्रा निकल रही थी। यात्रा जैसे ही मस्जिद के पास पहुंची तो वहांनमाज हो रही थी । डीजे बजाने को लेकर दोनो पक्ष आमने सामने हो गए और इस बीच पथराव शुरू हो गया । पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दिए और हालात कंट्रोल में है।

वडोदरा में रामनवमी के दो अलग-अलग जुलूस पर उस समय पत्थर फेंके गए, जब ये शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील फतेहपुरा और कुंभारवाडा इलाकों से गुजर रहे थे। हालांकि स्थिति अभी नियंत्रण में है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜