Raju Srivastav Death: 'बच्चन साहब की वजह से मिली थी रोजी-रोटी' - राजू श्रीवास्तव
Raju Srivastava News : राजू श्रीवास्तव ने बचपन से सिर्फ अमिताभ की ही फिल्में देखी थी। वो अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते थे। वो उनकी मिमिक्री करते थे। Read Raju Srivastava Latest News on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव पहली बार जब मुंबई आए, उस वक्त उनकी अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करने के लोग कायल हो गए थे। राजू ने बचपन से सिर्फ अमिताभ की फिल्में देखी थी। वो उनको अपना आदर्श मानते थे।
राजू श्रीवास्तव ने बताया था कि जब वे मुंबई आए थे। उस दौर में वो संघर्ष कर रहे थे। तब अमिताभ की मिमिक्री करने वाला कोई आर्टिंस्ट नहीं था। राजू ने बताया- ''पहली बार उसने मुझे 50 रुपये दिए, खाना दिया। उसके बाद 75 रुपये दिए और फिर 200 रुपये तो वो मुझे दो साल तक देता रहा। तो इस तरह से मुझे बच्चन साहब की वजह से रोजी-रोटी मिली।''
ऐसे मिले थे राजू बिग बी से...
ADVERTISEMENT
राजू की मुलाकात अमिताभ बच्चन से पहली बार शूटिंग सेट पर हुई थी। राजू ने कहा - ''उन दिनों अमिताभ 'मैं आजाद हूं' की शूटिंग कर रहे थे। मैं कई बार गया फॉलो किया। टीनू जी से मैंने गुजारिश की थी। उन्होंने अमित जी से कहा कि अमित ये राजू श्रीवास्तव हैं। बहुत अच्छी आपकी कॉपी करता है। कई दिनों से आपसे मिलने के लिए आ रहा है। उन्होंने मेरी तरफ देखा कहा - कहां के रहने वाले हो और इस तरह से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। ''
Raju Srivastava Latest News : एक बार राजू ने खुद बिग बी के सामने खड़े होकर कॉमेडी की थी। राजू श्रीवास्तव बिग बॉस के सीजन 3 में शामिल हुए थे।अमिताभ तब सीजन के होस्ट थे। अमिताभ ने राजू के बारे में बताते हुए कहा था - 'दुनिया को लोगों ने लड़ाइयों से जीता, ताकत से जीता, लेकिन हमारे इस कंटेस्टेंट ने दुनिया को हंसते हंसाते जीता। राजू ने कहा- सर आपकी फिल्में देखते-देखते, आपसे सीखते-सीखते ये राजू श्रीवास्तव भी कलाकार बन गया।'
ADVERTISEMENT
मुंबई पुलिस के एक इवेंट में राजू ने भाग लिया था। इस इवेंट में अमिताभ अपनी फैमिली के साथ मौजूद थे। राजू ने तब बच्चन साहब पर जोक सुना दिया था। बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT