राजस्थान: युवक और उसकी महिला मित्र ने बांध में कूदकर आत्महत्या की

ADVERTISEMENT

राजस्थान: युवक और उसकी महिला मित्र ने बांध में कूदकर आत्महत्या की
Bhilwara Suicide
social share
google news

Bhilwara Suicide: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक वन कर्मी और उसकी महिला मित्र ने बांध में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि दोनों मंगलवार दोपहर से लापता थे और कपड़े से बंधे उनके शव बुधवार शाम को मंडोल बांध से बरामद किए गए। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उन्होंने मंगलवार शाम को बांध में कूदकर आत्महत्या की।

पुलिस के अनुसार, युवक और युवती, दोनों शादीशुदा थे और पिछले कुछ वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे।

ADVERTISEMENT

बिजौलिया पुलिस थाने के प्रभारी उगमा राम ने बताया प्राथमिक जानकारी से पता चलता है कि उनमें प्रेम संबंध था।

उन्होंने बताया कि युवक नरेश मांडलगढ़ में श्यामपुरा वन चौकी पर तैनात था जबकि निर्मला नामक महिला अपने पति अंबालाल के साथ बिजौलिया कस्बे में रह रही थी।

ADVERTISEMENT

अंबालाल गत शनिवार से मध्य प्रदेश में था और पुलिस ने बुधवार को उसे घटना की जानकारी दी।

ADVERTISEMENT

थानाधिकारी ने कहा, ‘‘नरेश और निर्मला मंगलवार को लापता हो गए थे। उनके फोन बंद थे। नरेश के पिता ने मंगलवार को मांडलगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच बिजौलिया के मंडोल बांध से दो शव बरामद हुए। शवों की पहचान नरेश और निर्मला के रूप में की गई है।’’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜