Rajasthan Murder News: बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए पति का तकिए से दबाया मुंह फिर मर्डर को दी बीमारी की शक्ल

ADVERTISEMENT

Rajasthan Murder News: बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए पति का तकिए से दबाया मुंह फिर मर्डर को दी बीमार...
Social Media
social share
google news

Rajasthan Murder News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. प्यार (Love Affair) के बीच में रोड़ा बन रहा बीमार पति को रास्ते से हटाने के लिए कर दी हत्या (Murder). पति की हत्या करने में महिला के प्रेमी ने साथ दिया. महिला का पति अकसर बीमार रहता था तो घरवालों में इसे आम मौत मान लिया. मृतक के शरीर पर चौट के निशान देखकर उसके भाई को शक हुआ जिसके बाद पूरी कहानी पुलिस की जांच में सामने आई. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया और मृतक की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan Murder News: हत्या की ये घटना कला गांव की है जहां महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी पर उसक बीच में उसका पति आ रहा था जिसे हटाने के लिए ये प्लान बनाया गया. पुलिस ने बताया कि आए दिन मृतक और उसकी पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे. पुलिस को इस बात से पत्नी पर शक हुआ और उसकी कॉल डिटेल निकाली गई जिससे पता चला कि भीलवाड़ा का ओम प्रकाश सालवी भी इस कत्ल की कहानी का हिस्सा है. दोनों से पूछताछ की गई जिसके बाद दोनों ने अपराध कबूल कर लिया. इस कांड में दोनों ने मिलकर बीमार बाबुद्दीन के मुंह पर तकिया रख कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस न इस मामले में आरोपी पत्नी शाहरुन और उसके प्रेमी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜