Rajasthan Crime: छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, लड़कियों के ट्वीट के जरिए आरोपी हुए गिरफ्तार
Rajasthan News: मनचलो ने लड़कियों का 30 km तक किया पीछा, तो ट्वीट करके हुए तीनों आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़, रेप और हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब ऐसे में राजस्थान (Rajasthan) के सबसे शांत माने जाने वाले शहर उदयपुर में दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ (Crime Against Women) का मामला सामने आया है. यहां तीन मनचलों ने स्कूटी पर नाथद्वार से उदयपुर जा रहे दो युवती का 30 किलोमीटर तक पीछा किया. रास्ते भर अश्लील हरकते की और अश्लील बातें की. लड़कियों को चलते-चलते उनके साथ गलत बातें बोली गई. इसके बाद जब वो मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए तो मामला मनचलों पर ही उलटा पड़ गया. युवतियों ने सूझबूझ से काम लिया. छेड़छाड़ कर रहे मनचलों का वीडियो बनाकर उसे ट्वीट कर दिया और राजस्थान पुलिस को भी टैग कर दिया. ट्वीट देखकर उदयपुर पुलिस ने फौरन कदम उठाया और तीनों मनचलो को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली.
Rajasthan News: जानकारी के मुताबिक दोनों लड़किया नाथद्वार से उदयपुर आ रही थी. वहीं से 30 km तक लड़कों ने लड़कियों का पीछा किया. पहले तो हरकतों को अनदेखा किया लेकिन बाद में तंग आकर लड़कियों ने वीडियो बनाकर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया गया. इस पर तीनों आरोपी अपना चेहरा छुपाने लगे और फिर बाइक का नंबर प्लेट भी छिपाने लगे.
ADVERTISEMENT