राजस्थान : 15 अगस्त को जिस अधिकारी का हुआ सम्मान, वही रिश्वत लेते गिरफ्तार
Rajasthan News: 15 अगस्त को जिस अधिकारी का हुआ सम्मान, वही रिश्वत लेते गिरफ्तार। 15 अगस्त को डीईओ केसर दान रत्नू को सम्मानित किया गया था। आज उसी अधिकारी को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए अरेस्ट कर लिया।
ADVERTISEMENT
दिनेश बोहरा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Rajasthan ACB Arrested Education Officer: एक तरफ सम्मान तो तरफ जेल। इसे किस्मत का ही खेल कहेंगे। 15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री, कलेक्टर, एसपी ने सराहनीय कार्यों के लिए जिस जिला शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया था और आज उसी अधिकारी को एसीबी ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा लिया है। इस केस में एक और दिलचस्प पहलू ये है कि अधिकारी साहब 5 दिन बाद रिटायर होने वाले हैं।
क्या था पूरा मामला ?
ADVERTISEMENT
सस्पेंड हुए स्कूल के टीचर बाबूलाल ने एसीबी जैसलमेर में शिकायत दी थी कि उनके सस्पेंड काल के दौरान सैलरी और विभागीय जांच में मदद करने के नाम पर शिक्षा अधिकारी केसर दान रत्नू 2 लाख की रिश्वत मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी ने जांच के बाद अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
15 अगस्त को कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी और कलेक्टर-एसपी ने प्रारंभिक शिक्षा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डीईओ केसर दान रत्नू को सम्मानित किया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT