राजस्थान : बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले, बस में 25 लोग थे सवार

ADVERTISEMENT

राजस्थान : बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले,बस में 25 लोग थे सवार
social share
google news

देव अंकुर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Rajasthan : Tanker and bus collided राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट बस टैंकर ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार 12 लोगों की जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर जाम लग गया। टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बस में हादसे के समय 25 लोग सवार थे। प्रशासन 10 लोगों को बाहर निकालने में सफल रहा है।

रॉन्ग साइड से आ रहे टैंकर ने मारी टक्कर

ADVERTISEMENT

बस में सवार एक यात्री ने बताया कि बस 9:55 पर बालोतरा से रवाना हुई थी। इसी दौरान सामने से रॉन्ग साइड में आ रहे टैंकर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गई। हालांकि, 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के साथ ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, संभागीय आयुक्त समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव को भी निकालने की कोशिश की जा रही है।

सड़क पर पलटा सरसों के तेल का टैंकर, लोगों में लगी तेल लूटने की होड़ देखिए LIVE तस्वीरें अमेरिका: लूट के लिए किया 80 किमी तक पीछा, सड़क पर नहीं घर में घुसकर उतारा मौत के घाट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜