राजस्थान: सड़क हादसे में छह की मौत, दो घायल
राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Road Accident Latest News: राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें दो परिवारों के छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। एक बच्ची इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शुरूआती तौर पर कहा जा रहा है कि दो सांडों की आपस में लड़ाई हो रही थी। अचानक वाहन अंसुतलित हो गए और कार और बस की आपस में भिड़त हो गई।
पुलिस ने बताया कि रूपबास थाना क्षेत्र में यह हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे एक कार और निजी बस की टक्कर के कारण हुआ। पीड़ित खाटू श्यामजी मंदिर (सीकर) से धौलपुर जिले में अपने घर लौट रहे थे।
थाना प्रभारी बने सिंह ने बताया कि मौके पर दो सांड भी मृत पाए गए और प्रथम दृष्टया सांडों के आपस में लड़ने के कारण यह हादसा हुआ है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई।
बने सिंह ने बताया कि इस हादसे में हरेंद्र सिंह (32), उनकी पत्नी ममता (30), उनकी बेटी जान्हवी (छह), ममता की बहन सुधा (35), उनके पति संतोष (37) और उनके बेटे अनुज (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि हादसा पुलिस थाने के पास हुआ और टक्कर के तुरंत बाद पुलिस एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनमें से छह को मृत घोषित कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
इस हादसे में दो लोग घायल हो गए जिनकी पहचान आयशा (16) और भावेश (15) के रूप में की गई है और कार सवार एक वर्षीय बच्चे को कोई चोट नहीं लगी। उन्होंने कहा कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
इनपुट - पीटीआई
ADVERTISEMENT