Rajasthan Crime: राजस्थान के जालौर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार पुरुष, तीन महिलाएं गिरफ्तार
Sex Racket Busted: देह व्यापार करते चार पुरूष व तीन महिलाओ को जालौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से ब्रीजा कार,मोटर साइकिल व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
ADVERTISEMENT
Jalore Sex Racket: जालौर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालौर शहर मे एक जगह दबिश देकर देह व्यापार करते चार पुरूष व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जालौर कोतवाली को मुखबिर की सूचना पर सांफाड़ा तिराहा जालोर से केसवणा जाने वाली सड़क पर स्थित जंहागीर खान ने अपना मकान जालोर निवासी एक महिला को किराये पर दे रखा है।
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक जहांगीर खां व किरायेदार महिला दोनों मिलकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। देह व्यापार के लिए नियमित रूप से एक वेस्ट बंगाल व जोधपुर से महिलाएं आती थीं। सूचना के बाद जालौर पुलिस उपाधीक्षक रतन देवासी,सायला थाना अधिकारी प्रदीप डांगा व डीएसटी टीम इंचार्ज लाला राम मय टीम ने मकान में रेड कर दी।
छापा मारने के लिए पुलिस टीम ने बाकायदा एक डेकाय ग्राहक को इस मकान मे 500 रूपये का नोट देकर भेजा और सही सूचना पाने पर पुलिस ने दबिश डाल दी। मकान मालिक जहांगीर खान मकान के अंदर मुख्य गेट पर काउटंर पर बैठा पाया गया और फिर पुलिस ने तलाशी शुरु की। मकान के अंदर तीन कमरें बने हुए थे। तीनों कमरे में बेड लगे हुए थे। तीनों कमरों को चेक किया तो प्रत्येक कमरे मे महिलाओं के साथ ग्राहक मौजूद थे। ये सभी अर्धनग्न हालत में थे। पुलिस को इस मकान से सेक्सवर्धक दवाएं व कंडोम मिले हैं।
ADVERTISEMENT