Rajasthan PAK Spy Arrested : दिल्ली से गिरफ्तार पाकिस्तान का जासूस!
Pakistani Spy Arrested: राजस्थान इंटेलिजेंस ने भागचंद नाम के जासूस को दिल्ली से गिरफ्तार किया है आरोपी ने तीन साल पहले ही भारत की नागरिकता ली थी। वो जासूसी कर रहा था Read crime news Hindi on Crime Tak
ADVERTISEMENT
शरत कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Rajasthan PAK Spy Arrested: पाक से आकर भारत की नागरिकता ली। फिर कर रहा था पाक के लिए जासूसी। पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक शख्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
तीन साल पहले मिली थी भारत की नागरिकता
ADVERTISEMENT
Crime News : एडीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ये पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और दिल्ली के संवेदनशील जगहों की सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहा था। 14 अगस्त को जासूसी के आरोप में भीलवाड़ा से नारायण लाल गाडरी नाम के व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया था, जिसके मोबाइल से पता चला कि दिल्ली के भाटी माइंस की संजय कॉलोनी का रहने वाला भागचंद भी उसके साथ शामिल था। जांच में पता चला है कि पाक हैंडलर आरोपी के अकांउट में पैसे डाल रहे थे।
1998 में परिवार समेत आया था भारत
ADVERTISEMENT
पकड़ा गया आरोपी 1998 में परिवार समेत वीज़ा पर भारत आया था और यहां आकर मज़दूरी करने लगा था। तीन साल पहले इसे भारत की नागरिकता मिली है। इंटेलिजेंस की ज्वाइंट टीम इससे जयपुर में पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT