Rajasthan news: जमीनी विवाद में 20 लोगों ने एक ही परिवार पर किया हमला, महिला की मौत
Rajasthan news : जमीनी विवाद में एक महीला की हत्या, कई लोग घायल, 20 लोगों ने मिलकर दिया अंजाम
ADVERTISEMENT
Rajasthan news (PTI News) : राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कोतवाली थाना क्षेत्र में ज़मीन विवाद को लेकर 20 से अधिक हमलावरों ने एक परिवार पर हमला कर दिया जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को चार पांच कारों में सवार होकर आये 20 से अधिक बदमाशों ने नरेश नामक शख्स के परिवार पर तब हमला किया जब वे अपने घर में सो रहे थे।
थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि हमले में नरेश की बुजुर्ग मां लड्डो बाई (70) की मौत हो गई जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गये।
ADVERTISEMENT
मुख्य आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा के रूप में हुई।
सैनी ने बताया, ‘‘ प्रारंभिक जांच से पता चला कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है।”
ADVERTISEMENT
सैनी ने बताया कि इस संबंध में नरेश की ओर से आरोपी हिमांशु शर्मा और अन्य बदमाशों के खिलाफ हमला कर हत्या का मामला दर्ज करवाया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद बुजुर्ग महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
ADVERTISEMENT