4 दिन पहले बुजुर्ग की मौत, पुलिस बोली - सॉरी याद नहीं रहा, बताना भूल गए

ADVERTISEMENT

4 दिन पहले बुजुर्ग की मौत, पुलिस बोली - सॉरी याद नहीं रहा, बताना भूल गए
Rajasthan News
social share
google news

Rajasthan News : राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दी। यहां एक बुजुर्ग शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके बेटे ने पुलिस स्टेशन में लिखवाई थी। बुजुर्ग का शव 4 दिनों तक सरकारी अस्पताल में पड़ा रहा, लेकिन पुलिस ने उसके परिवारवालों को उसकी खबर नहीं दी, जब कि बेटा लगातार पुलिस स्टेशन के चक्कर काटता रहा।

मृतक के बेटे ने जब खुद पड़ताल की तो पता चला कि उसके पिता का शव पिछले 4 दिनों से अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के राजेश जेठना सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का काम करता है। 21 अक्टूबर को जब वह घर से निकले तो उसने अपने 75 साल के पिता को जूना खेड़ापति बालाजी क्षेत्र में छोड़ा था। जब रात तक उसके पिता घर वापस नहीं लौटे तो उसने देवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने घटना के 24 घंटे इंतजार करने के बाद उसके पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच युवक ने अपने पिता को खुद ही तलाशना शुरू कर दिया। इस क्रम में उसने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।

ADVERTISEMENT

उसको पता चला कि पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मौत की खबर पुलिस प्रशासन को मिल गई थी। इसके बावजूद भी पुलिस ने उसके परिवारवालों को सूचना नहीं दी। जब बेटे ने पुलिस से पूछा तो पुलिसवालों ने बताया कि हां तीन चार दिन पहले फोन आया था, लेकिन हम बताना भूल गए।

पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करके मृतक का शव बेटे को सौंप दिया।

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜