Rajasthan News: बहू नहीं लाई दहेज तो पति-ससुर ने हत्या करके नमक के बोरे में डाल कर जंगल में फेंका

ADVERTISEMENT

Rajasthan News: बहू नहीं लाई दहेज तो पति-ससुर ने हत्या करके नमक के बोरे में डाल कर जंगल में फेंका
Social Media
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) से एक बड़ा हैरान करवने वाला मामला सामने आया है. मानों जैसे यहांं पैसे के लालच में इंसान की कोई कीमत नहीं रही. राजस्थान में एक नविवाहित महिला की हत्या की गई. इस मामले में कोर्ट ने कड़ा कदम उठाया. अपर जिला न्यायालय (Court) ने दहेज हत्या मामले में फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने फैसले में मृतक विवाहिता के आरोपी पति और ससुर को दोषी करार देते हुए उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है. मामले में मृतका की सास और देवर को बरी कर दिया गया है. अपने मायके से दहेज (Dowry) में बाइक नहीं लाने पर आरोपी पति और उसके ससुर ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को नमक के बोरे में भरकर जंगल में फेंक दिया. मृतक महिला के कपड़ो के आधार पर परिवार वालों ने उसकी पहचान कर ली. जिसके बाद ससुराल वालों पर दहेज को लेकर मामला दर्ज कराया गया. इस 7 साल पुराने दहेज हत्या मामले में कोर्ट ने महिला के पति और ससुर को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 

Rajasthan Murder For Dowry | Social Media


Rajasthan News: हरियाणा के मानेसर का रहने वाली संगीता की शादी साल 2013 में हुई थी और तभी से ही उसके ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे. मायके से बाइक ना लाने पर नवविवाहित महिला की उसके पति और ससुर ने गला दबाकर हत्या कर दी. कोर्ट ने इस मामले में कहा कि ऐसे केस में सख्ती से पेश आना होगा. ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाए. ऐसे में अपराध की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜