Rajasthan News : सवाई माधोपुर के इस होटल मैनेजर को किया किडनैप, मांगी 4 लाख की फिरौती
sawai madhopur: kidnapping of the GM of a Hotel Juna Mahal : राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक होटल के जनरल मैनेजर (GM) का अपहरण (Abduction) कर लिया गया है
ADVERTISEMENT
राजस्थान सुनील जोशी की रिपोर्ट
sawai madhopur Crime News : राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक होटल के जनरल मैनेजर (GM) का अपहरण (Abduction) कर लिया गया है. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. अब होटल संचालकों से जीएम को छोड़ने के एवज में 4 लाख रुपये की फिरौती (Ransom Call) मांगी गई है. ऐसा नहीं करने पर होटल मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी से डरकर अभी 1 लाख रुपये ट्रांफर भी किए गए हैं. इस संबंध में होटल के इलेक्ट्रीशियन नरेंद्र मीणा ने कुंडेरा थाने में होटल जूना महल के मैनेजर अभिजीत बनर्जी के किडनैप किए जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है.
होटल जूना महल (Hotel Juna Mahal) के इलेक्ट्रीशियन नरेंद्र मीणा निवासी जमूल खेड़ा ने कुंडेरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि वह होटल जूना महल के जीएम अभिजीत बनर्जी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 16-AQ 7706 से सवाई माधोपुर गए थे. वहां से जीएम ने एक मेडिकल स्टोर से पुदीन हरा की गोली ली. इसके बाद वापस होटल के लिए रवाना हो गए. इसी दौरान रणथंबौर रोड स्थित एक शराब की दुकान से शराब भी ली और शेरपुर हेलीपैड पर कार लगाकर शराब पीने लगे. उसी समय होटल जीएम अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात करने लग गए. उस समय रात के करीब 9 बज रहे थे. उसी दौरान बाइक पर दो लड़के आए और पूछा कि कहां से हो. इस पर नरेंद्र मीणा ने कहा कि मैं लोकल हूं और अपने दोस्तों को ढूंढ रहे हैं. कुछ देर बाद अचानक 6-7 लोग आए और आते ही होटल जीएम से मारपीट करने लगे.
ADVERTISEMENT
अचानक आए लोगों ने इलेक्ट्रीशियन नरेंद्र का मुंह बंद कर कार की पीछे की सीट पर धकेल दिया. मौका पाकर होटल का इलेक्ट्रीशियन कार का गेट खोल कर शेरपुर की तरफ भागकर जान बचाई. अचानक आए लोग होटल जूना महल के जीएम को उन्हीं की गाड़ी में किडनैप कर ले गए. कार से भाग कर नरेंद्र शेरपुर में अपने होटल स्टाफ मोहनलाल के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी. इस पर दोनों कुंडेरा थाने पहुंचे तथा होटल जूना महल के मैनेजर को किडनैप किए जाने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक, होटल जीएम के अपहरण के बाद आरोपियों होटल संचालको से चार लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है, जिस पर होटल द्वारा एक लाख रुपये आरोपियों को ट्रांफर भी किये गए हैं . इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा का कहना है कि होटल जीएम के मैनेजर के अपहरण को लेकर पुलिस द्वारा टीमें गठित की गई है. पुलिस को अहम सुराग लगे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर होटल जीएम को मुक्त करा लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT