सेना के ट्रक से लगी बाइक को टक्कर, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत
Rajasthan Crime News: राजस्थान में जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में सेना के ट्रक से टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान में जैसलमेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक सेना के ट्रक से टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा पर सेना के ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गयी और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी सत्य प्रकाश विश्नोई ने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश (28) और दिलीप (23) के रूप में की गई है और दोनों रिश्ते में जीजा साले हैं। कैलाश की शादी दो महीने पहले ही दिलीप की बहन से हुई थी।
विश्नोई ने बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। उनके अनुसार कैलाश के चाचा लीमाराम ने सेना के ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT